Entertainment

OMG! ब्रेकअप के बाद इतनी बोल्ड हो गईं टीवी की ये हसीनाएं (OMG! TV Actress Bold Avatar after Breakup)

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने ‘सईंया जी से मैंने ब्रेकअप कर लिया’ में अनुष्का शर्मा जिस तरह ब्रेकअप के बाद एंजॉय कर रही हैं, कुछ ऐसा ही टेलीवुड की हसीनाएं भी करती हैं. तभी तो अपने सईंया जी यानी पार्टनर से ब्रेकअप के बाद ये पहले से ज़्यादा ग्लमैरस व सेक्सी दिखने लगी हैं. आइए, आपको मिलावते हैं ऐसी ही कुछ टीवी हॉटीज़ से, ब्रेकअप के बाद जिनके तेवर और बोल्ड हो गए हैं.
करिश्मा तन्ना
दो साल तक उपेन पटेल के साथ चले अफेयर के बाद करिश्मा और उपेन का ब्रेकअप हो चुका है. करिश्मा फिलहाल नागार्जुन-एक योद्धा धरावाहिक में नज़र आ रही हैं. हाल ही में इसी सीरियल में उनके को-स्टार मृणाल जैन ने करिश्मा का हॉट फोटो शूट किया. गांव की गोरी के गेटअप में करिश्मा काफ़ी सेक्सी लगीं. अपनी सिज़लिंग फोटोज़ उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

 

जेनिफर विंगेट
फिलहाल जेनिफर कुशाल टंडन के साथ धारावाहिक बेहद में नज़र आ रही हैं और इसमें उनका लुक लोगों को पसंद भी आ रहा है. करण सिंह ग्रोवर से तलाक़ के बाद जेनिफर काफ़ी सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन करण से ब्रेकअप का उन पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा, बल्कि उनसे अलग होने के बाद वो पहले से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत व हॉट हो गई हैं.

 

अंकिता लोखंंडे
कभी टीवी की दुनिया की सबसे चर्चित जोड़ी रही अंकिता लोखंडे व सुशांत सिंह राजपूत की राहें अलग हो चुकी हैं. बॉलीवुड में एंट्री के बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उनका सात साल पुराना रिश्ता टूट गया. रिश्ता टूटने पर अंकिता को थोड़ा दुख ज़रूर हुआ, मगर जल्द ही अपने ग़म को भुलाकर उन्होंने ख़ुद पर ध्यान देना शुरू किया और अपना ज़बर्दस्त मेकओवर कर लिया. अब वोे काफ़ी सेक्सी हो गई हैं.

रश्मि देसाई
क्यूट रश्मि देसाई भी नंदिश से अलग होने के बाद काफ़ी हॉट हो चुकी हैं. 2012 में उन्होंने अपने को-स्टार नंदिश संधु से शादी की, लेकिन ये शादी ज़्यादा दिन नहीं चल सकी. तलाक़ के बाद रश्मि ने खुद के पर ध्यान देना शुरू किया और अपने बढ़े हुए वज़न को जिम और योगा से कम किया. एक फोटो शूट में उनके फैशन दीवा वाले अवतार ने सबके होश उड़ा दिए.


दलजीत कौर
हैवी बॉडी और भारी भरकम ज्वेलरी व साड़ी पहनने वाली दलजीत कौर अब इतनी हॉट व बोल्ड हो गई हैं कि पहचानना मुश्किल हो गया है. पति शालीन भनोट अलग होने के बाद उन्होंने क़रीब 25 किलो वज़न कम किया और अब वो किसी भी मॉडल से कम नज़र नहीं आतीं.

 


आश्का गोराडिया
टीवी एक्ट्रेस आश्का भी अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहित बक्षी से अलग हो चुकी हैं. दोनों क़रीब 10 साल तक रिलेशन में रहें, लेकिन आपसी मनमुटाव के बाद दोनों अलग हो गएं. बाकी अभिनेत्रियों की तरह ही आश्का भी अब पहले से ज़्यादा बोल्ड एंड हॉट हो गई हैं. ख़ुद ही देख लीजिए.

 

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

तुला जपणार आहे मालिकेसाठी कशी झाली नीरज गोस्वामीची निवड, सारं काही तिच्यासाठीनंतर पुन्हा झीवर संधी ( Niraj Goswamy Share How His Audition Done For Tula Japnar Ahe New Serial)

अभिनेता नीरज गोस्वामी "तुला जपणार आहे" मालिकेत अथर्वची भूमिका साकारत आहे. नीरजने आपल्या भूमिकेबद्दल बोलताना अनेक गोष्टींना…

February 10, 2025

विक्रांत मेस्सीने पहिल्यांदाच दाखवला मुलगा वरदानचा चेहरा, शेअर केली खास पोस्ट (Vikrant Massey son turns one, Actor reveals son Vardaan face )

अभिनेता विक्रांत मेस्सीचा मुलगा वर्धन मेस्सी एक वर्षाचा झाला आहे. अभिनेत्याने त्याच्या मुलाच्या पहिल्या वाढदिवसाला…

February 10, 2025

‘सुंदरी – The history of Lavani (अदा ताल शृंगार)’चा पहिलाच शो हाऊसफुल्ल! आशिष पाटीलच्या धुवाधार परफॉर्मन्सची हवा (Ashish Patil Sundari the history of lavani 1st show was superhit Housefull)

'वा खूप छान', 'खूप सुंदर', 'उत्तम नृत्य' अशा अनेक कमेंटद्वारे मिळणारी कौतुकाची थाप कोणाला नको…

February 10, 2025
© Merisaheli