Entertainment

यामी गौतम के बर्थडे पर पति आदित्य धर ने शेयर की बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर, मां की गोद में खेलता दिखा कपल का लाडला (On Yami Gautam’s Birthday, Husband Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid, Writes Heartfelt Birthday Post For Wife)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार यामी गौतम (Yami Gautam) 35 की हो गई हैं. कल यानी 28 नवंबर को यामी ने अपना 35th बर्थडे (Yami Gautam’s 35th birthday) सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कल फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया और उन्हें बर्थडे विश किया. लेकिन इन सभी विश में सबसे स्पेशल था उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) का बर्थडे विश (Aditya Dhar’s birthday wish for Yami Gautam), जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उरी डायरेक्टर आदित्य धर और यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं और पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से भी दूर रखते हैं. लेकिन कल वाइफ के बर्थडे पर आदित्य ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने बेटे वेदाविद (Vedavid) की झलक भी दिखाई.

आदित्य ने यामी के बर्थडे पर तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली तस्वीर में यामी काफी पीती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस मस्ती के मूड में दिख रही हैं. आदित्य ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है, वो सबसे खास है. क्योंकि इस तस्वीर में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में उठाए (Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid) नजर आ रही हैं. ये पहली बार है जब कपल के लाडले वेदाविद की झलक उन्होंने शेयर की हो. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने अपनी वाइफ के लिए प्यारा सा बर्थडे पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “मेरी बेटर हाफ को हैप्पी बर्थडे. लव यू वेदू की मम्मी.”

हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उनके लाडले की एक झलक देखकर फैंस का दिन बन गया है. फैंस अब इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल से जानना चाह रहे हैं कि वो बेटे का चेहरा कब रिवील करेंगे.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून, 2021 में एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी. दो साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. अपने बेबी बॉय का नाम उन्होंने वेदाविद रखा है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli