Entertainment

यामी गौतम के बर्थडे पर पति आदित्य धर ने शेयर की बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर, मां की गोद में खेलता दिखा कपल का लाडला (On Yami Gautam’s Birthday, Husband Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid, Writes Heartfelt Birthday Post For Wife)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार यामी गौतम (Yami Gautam) 35 की हो गई हैं. कल यानी 28 नवंबर को यामी ने अपना 35th बर्थडे (Yami Gautam’s 35th birthday) सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कल फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया और उन्हें बर्थडे विश किया. लेकिन इन सभी विश में सबसे स्पेशल था उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) का बर्थडे विश (Aditya Dhar’s birthday wish for Yami Gautam), जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उरी डायरेक्टर आदित्य धर और यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं और पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से भी दूर रखते हैं. लेकिन कल वाइफ के बर्थडे पर आदित्य ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने बेटे वेदाविद (Vedavid) की झलक भी दिखाई.

आदित्य ने यामी के बर्थडे पर तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली तस्वीर में यामी काफी पीती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस मस्ती के मूड में दिख रही हैं. आदित्य ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है, वो सबसे खास है. क्योंकि इस तस्वीर में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में उठाए (Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid) नजर आ रही हैं. ये पहली बार है जब कपल के लाडले वेदाविद की झलक उन्होंने शेयर की हो. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने अपनी वाइफ के लिए प्यारा सा बर्थडे पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “मेरी बेटर हाफ को हैप्पी बर्थडे. लव यू वेदू की मम्मी.”

हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उनके लाडले की एक झलक देखकर फैंस का दिन बन गया है. फैंस अब इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल से जानना चाह रहे हैं कि वो बेटे का चेहरा कब रिवील करेंगे.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून, 2021 में एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी. दो साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. अपने बेबी बॉय का नाम उन्होंने वेदाविद रखा है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli