Entertainment

यामी गौतम के बर्थडे पर पति आदित्य धर ने शेयर की बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर, मां की गोद में खेलता दिखा कपल का लाडला (On Yami Gautam’s Birthday, Husband Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid, Writes Heartfelt Birthday Post For Wife)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार यामी गौतम (Yami Gautam) 35 की हो गई हैं. कल यानी 28 नवंबर को यामी ने अपना 35th बर्थडे (Yami Gautam’s 35th birthday) सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कल फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया और उन्हें बर्थडे विश किया. लेकिन इन सभी विश में सबसे स्पेशल था उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) का बर्थडे विश (Aditya Dhar’s birthday wish for Yami Gautam), जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उरी डायरेक्टर आदित्य धर और यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं और पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से भी दूर रखते हैं. लेकिन कल वाइफ के बर्थडे पर आदित्य ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने बेटे वेदाविद (Vedavid) की झलक भी दिखाई.

आदित्य ने यामी के बर्थडे पर तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली तस्वीर में यामी काफी पीती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस मस्ती के मूड में दिख रही हैं. आदित्य ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है, वो सबसे खास है. क्योंकि इस तस्वीर में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में उठाए (Aditya Dhar Shares First Pics Of Their Son Vedavid) नजर आ रही हैं. ये पहली बार है जब कपल के लाडले वेदाविद की झलक उन्होंने शेयर की हो. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने अपनी वाइफ के लिए प्यारा सा बर्थडे पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “मेरी बेटर हाफ को हैप्पी बर्थडे. लव यू वेदू की मम्मी.”

हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उनके लाडले की एक झलक देखकर फैंस का दिन बन गया है. फैंस अब इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल से जानना चाह रहे हैं कि वो बेटे का चेहरा कब रिवील करेंगे.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून, 2021 में एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी. दो साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. अपने बेबी बॉय का नाम उन्होंने वेदाविद रखा है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli