Entertainment

इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं पलक तिवारी? एक ही लोकेशन से आई तस्वीरों ने खोल दी सारी पोल (Palak Tiwari Enjoying Vacation in Maldives With Ibrahim Ali Khan? Pictures From Same Location Revealed Everything)

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाड़ली पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाड़ले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इन दिनों मालदीव्स वेकेशन (Maldives Vacation) को लेकर चर्चा में हैं. भले ही पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन उनकी केमेस्ट्री को देखकर अक्सर फैन्स यही कयास लगाते हैं वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई मौकों पर साथ नजर आने वाले इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी ने अपने-अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद ज्यादातर फैन्स यही कह रहे हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और मालदीव में भी एक-दूसरे के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

जी हां, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने साथ होने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि उनकी तस्वीरों को देखने के बाद यही लग रहा है कि दोनों साथ में वेकेशन पर निकले हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि लगभग हर फोटो में दोनों अलग-अलग एक ही लोकेशन पर दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘मुझे इब्राहिम का साथ पसंद है…’ सैफ अली खान के बड़े बेटे के लिए पलक तिवारी ने जाहिर किए जज्बात, रिश्ते का बताया सच (‘I Like Ibrahim’s Company…’ Palak Tiwari Expressed Her Feelings For Saif Ali Khan’s Elder Son, Told The Truth About Relationship)

मालदीव में सेम लोकेशन से आई तस्वीरों से ये साफ पता चलता है कि भले ही दोनों दुनिया के सामने एक-दूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताते हों, लेकिन दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर चल रहा है. दरअसल, पलक और इब्राहिम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से ऐसे रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर डेट और खूबसूरत लोकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों ही कमाल के रिजॉर्ट में ठहरे हैं.

पहले तो पलक ने मालदीव वेकेशन की झलक दिखाई जिसमें फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट, अंडरवाटर डाइव्स और कैंडललाइट डिनर सेटअप भी है. इब्राहिम ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो पूल में एन्जॉय करते दिख रहे हैं और उसी तरह की सेम फोटो पलक ने भी शेयर किया है, जिसमें पूल के आसपास के पत्थर भी सेम हैं. पलक ने मालदीव में स्कूबा डाइविंग भी की और फोटो में साइड में शायद इब्राहिम भी हैं.

एक तस्वीर में इब्राहिम कैंडललाइट डिनर सेटअप के सामने पोज दे रहे हैं, जिसे लेकर फैन्स दावा कर रहे हैं कि समंदर किनारे दोनों की रोमांटिक डेट हुई होगी. इब्राहिम की फोटो पर एक फैन ने तो कमेंट करते हुए लिख भी दिया कि पलक आपकी तस्वीरें खींच रही है, जबकि दूसरे ने कहा कि वे इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. वहीं तीसरे फैन ने लिखा है- ‘इसका मतलब है कि यह पुष्टि हो गई है कि आप पलक को डेट कर रहे हैं.’ यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को बड़ी गर्मजोशी से गले लगाते हुए दिखाई दिए इब्राहिम अली खान, फैंस बोले- वे एक-दूसरे के लिए बने हैं (Ibrahim Ali Khan Warmly Hugs Rumoured Girlfriend Palak Tiwari At Diwali bash, Fans Say- They Are Made For Each Other)

गौरतलब है कि इससे पहले अपने एक हालिया इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कहा था कि इब्राहिम उनसे सिर्फ पब्लिक और सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं, इसके आलावा दोनों ज्यादा टच में नहीं रहते हैं. पलक ने इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इब्राहिम उन्हें पसंद हैं और उनकी कंपनी उन्हें काफी अच्छी लगती है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli