Entertainment

‘पापा हम किस धर्म के हैं…’ जब शाहरुख खान से बेटी सुहाना खान ने किया सवाल, एक्टर ने दिया था यह जवाब (‘Papa, Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan, Actor Gave This Answer)

रोमांस के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वो सालों से फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं और उनके चाहने वाले भी उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख खान एक दमदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि किंग खान ने गौरी खान (Gauri Khan) से शादी की है, जो कि हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में जब उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने एक बार पूछा कि पापा हम किस धर्म के हैं तो किंग खान ने ऐसा जवाब दिया था, जिसने सबका दिल जीत लिया.

दरअसल, शाहरुख खान ने एक बार डांस रिएलिटी शो ‘डांस प्लस सीजन 5’ में धर्म को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने उस दौरान कहा था कि मेरी पत्नी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं. किंग खान ने यह भी बताया था कि उनकी बेटी सुहाना जब स्कूल जाती थीं, तब वहां एक फॉर्म भरना था. उस फॉर्म में सुहाना को भरना था कि उनका धर्म क्या है. यह भी पढ़ें: तो इसलिए अपने पति शाहरुख खान की फिल्मों को फ्लॉप होते देखना चाहती थीं गौरी खान, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (So This is Why Gauri Khan Wanted to See Her Husband Shahrukh Khan’s Films Flop, You Will be Stunned to Know The Reason)

किंग खान की मानें तो स्कूल में फॉर्म भरने के लिए सुहाना ने उनसे पूछा था कि पापा हम किस धर्म के हैं. सुहाना के सवाल को सुनकर शाहरुख ने कहा था कि हम भारतीय हैं, कोई धर्म नहीं है. बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 1991 में शादी की थी. हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली गौरी खान ने शादी के बाद भी अपना धर्म नहीं बदला.

शाहरुख खान और गौरी खान तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पैरेंट्स हैं. सुहाना खान ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया था. अब सुहाना जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: फिल्में नहीं चलतीं तो बाथरूम में फूट फूटकर रोते हैं शाहरुख खान, खुद किया खुलासा, बोले: ‘… फिर खुद से कहता हूं, चुप हो जाओ, उठो और आगे बढ़ो’ (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure: I say to myself- Shut up, now get up and get on)

गौरतलब है कि सुहाना खान अपने माता-पिता के दोनों धर्मों इस्लाम और हिंदू धर्म का पालन करती हैं. सुहाना ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, इसके बाद उन्होंने आर्डिंगली कॉलेज से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की और बाद में उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में दाखिला लिया था और स्टडी पूरी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

निरामय कामजीवन उपभोगण्याचे सोपे नियम (Simple Rules For Enjoying A Stress-Free Sex Life)

हा निसर्गाचा नियम आहे. तो जीवनाला लागू आहे. दैनंदिन जीवनात बदल करा. कामजीवनात बदल करा.…

December 9, 2024

 अनुराग कश्यपची मुलगी चढणार बोहल्यावर, हळदीचे फोटो व्हायरल (Anurag Kashyap’s Daughter, Aaliyah’s Haldi Ceremony Begins)

बॉलिवूड निर्माता आणि अभिनेता अनुराग कश्यपची मुलगी आलिया कश्यपच्या लग्नाच्या विधींना सुरुवात झाली आहे. अनुराग…

December 9, 2024

कहानी- जीपीएस (Short Story- GPS)

संगीता माथुर लौटते समय माधवजी ने रोहन को फिर से जीपीएस चलाते देखा, तो बोल…

December 9, 2024

Money Control Tips For You

Controlling money is an art. These smart tricks will help you master it. Define your…

December 9, 2024

कहानी- इस झूठ का कोई पाप नहीं… (Short Story- Iss Jhuth Ka Koi Papa Nahi…)

मैं मां के जीवन, उनके स्वभाव, उनके व्यवहार, उनके त्याग, उनके स्नेह की एक-एक बात…

December 8, 2024
© Merisaheli