नया साल आ गया है. नए साल की शुरुआत में ही परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को अपने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कोजी और वॉर्म फोटोज शेयर कर उन्हें स्पेशल ट्रीट दी है.
नए साल की पहली सुबह परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कोज़ी और वॉर्म फोटोज शेयर की हैं. हसबैंड राघव चड्डा के साथ बिताए क्रिसमस और न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की ये कपल के ऑस्ट्रिया और लंदन वेकेशन की हैं.
एक फोटो में परिणीति और राघव दोनों ही कोजी मूड में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही मुस्कुराते हुए कमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं. दूसरी फोटो में परी अपने हाथ में चॉकलेट का एक पैकेट पकडे हुए है. एक अन्य तस्वीर में ब्लैक कलर के आउटफिट में परी बहुत प्यार से हस्बैंड राघव की गोद में बैठी हुई है. और राघव भी वाइफ को बड़ी गर्मजोशी से गले लगाए हुए हैं.
एक और तस्वीर में राघव और परिणीति और परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा भी उनके साथ विंटर आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. लास्ट फोटो में ड्रिंक के साथ कप केक दिखाई दे रहा है.
इस फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा है- अपने प्रियजनों के साथ चुपचाप क्रिसमस और न्यू ईयर ईव स्पेंड किया उन्हें कसकर गले लगाया और बेड पर चॉकलेट खाते हुए बिताया. यह बहुत ही कोज़ी और वॉर्म था. #Austria #London सभी को हैप्पी न्यू ईयर.
सोशल मीडिया पर पारी और राघव की ये कोज़ी और वॉर्म फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. और फैंस का दिल जीत चुरा रही हैं. एक ने लिखा आप दोनों इन तस्वीरों में बहुत क्यूट लग रहे हैं. एक और फैंस ने लिखा – ब्यूटीफुल लोगों को हैप्पी न्यू ईयर. अधिकतर फैंस ने कपल को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…
कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…