Entertainment

नए साल में नए आलीशान बंगले के मलिक बने जॉन अब्राहम, मुंबई के पॉश इलाके में ख़रीदा 71 करोड़ का घर… (John Abraham Buys Luxurious Bungalow In Mumbai For Rs 71 Crore)

जॉन अब्राहम ऐसे एक्टर हैं जो प्रॉपर्टी में काफ़ी इन्वेस्ट करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन ने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान बंगला ख़रीदा है. जॉन ने खार के लिंकिंग रोड इलाके में घर ख़रीदा है, जिसकी क़ीमत 71-75 करोड़ के बीच बताई जा रही है.

इस आलीशान बंगले का नाम 372 निर्मल भवन है, जो ग्राउंड प्लस दो मंजिला है. बताया जा रहा है कि जॉन ने 27 दिसंबर को 75 करोड़ रुपये की डील पर साइन किए थे और स्टैंप ड्यूटी के तौर पर उन्होंने 4.25 करोड़ रुपये चुकाए थे. जॉन की ये प्रॉपर्टी 7,722 वर्ग फीट में फैली हुई है.

ये बंगला समंदर किनारे है और इस इलाक़े में बड़े बॉलीवुड स्टार्स और बिज़नेस टाइकून रहते हैं. प्रीति ज़िंटा और आमिर खान का घर भी इसी एरिया में है.

जॉन काफ़ी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. बांद्रा में भी उनका समंदर के किनारे एक बंगला है, जो 4 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. उनके पास करोड़ों की गाड़ियां और मुंबई के खार एरिया में करोड़ों का ऑफिस भी है. इसके अलावा विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी है.

जॉन स्पोर्ट्स में भी इन्वेस्ट करते हैं और वहां से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. फ़िल्म पठान में भी विलन के रोल में उनको खूब पसंद किया गया जिसके लिए उन्होंने तगड़ी फ़ीस भी ली थी.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli