Entertainment

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, वहीं राघव ने भी बीते दिनों कहा था- राजनीति के सवाल पूछो, परिणीति के नहीं, बहुत जल्द कई जश्न मनाने का मौका मिलेगा…(Parineeti Chopra Opens Up On Relationship With Raghav Chadha, Deets Inside)

जबसे परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को लंच डेट पर साथ में स्पॉट किया गया तभी से दोनों के अफ़ेयर की खबरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच दोनों को एयरपोर्ट पर भी साथ में देखा गया और तभी से ये खबरें आने लगीं कि दोनों जल्दी ही सगाई करेंगे और शादी के बंधन में बंधेंगे.

इस बारे में दोनों की ही तरफ़ से कोई पुष्टि नहीं की गई लेकिन अब परिणीति ने इस खबर पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बिना राघव का नाम लिए कहा कि डिस्कस करना और अपमान करना, इन दोनों के बीच बहुत महीन रेखा होती है. अगर ऐसा होता है तो मैं साफ़ करूंगी कि क्या कोई गलत धारणा बन रही है और अगर सफाई देना जरूरी नहीं होगा तो मैं सफाई नहीं दूंगी.

परिणीति का यह भी कहना है कि मीडिया के ज़रिये लोगों का मेरी लाईफ़ में इतना दिलचस्पी लेना दर्शाता है कि लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन जब मुझे महसूस होगा कि सफ़ाई देना ज़रूरी है तभी दूंगी.

वहीं दूसरी ओर बीते दिनों परिणीति की रिंग फ़िंगर में एक चमचमाती रिंग भी देखी गई जिससे यह क़यास लगाए जाने लगे कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है. पहले रिपोर्ट्स आई थी कि जब निक और प्रियंका इंडिया आये थे तभी सगाई की जाएगी और वो भी उस समारोह का हिस्सा बनेंगे.

वहीं राघव चड्ढा की बात करें तो पिछले दिनों उनसे भी पूछा गया था कि जल्द शादी होने वाली है तो उन्होंने हंसते हुए कहा था आप मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए परिणीति के नहीं. वहीं दोबारा पूछा गया कि जल्द ही जश्न होगा तो उन्होंने कहा आज ख़ुशी का मौक़ा है आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा मिला है, तो जश्न होगा और भी आगे कई जश्न होंगे जिनमें आप लोगों को भी शामिल होने का मौक़ा ज़रूर मिलेगा.

इन बातों से साफ़ होता है कि दोनों जल्द ही कोई एनाउंसमेंट कर सकते हैं. बताया जाता है कि परिणीति और राघव लंदन में साथ में पढ़े हैं और वो काफ़ी अरसे से दोस्त भी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फ़ॉलो भी करते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli