Entertainment

परिणीति चोपड़ा ने दिखाई राघव चड्ढा के घर हुई ‘अरदास और कीर्तन’ की झलक, पिंक कुर्ता पहने प्री वेडिंग फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगीं राघव की दुल्हनिया  (Parineeti Chopra shares glimpses of Ardaas at Raghav Chaddha’s house ahead of their wedding, Actress looks pretty in pink suit)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने जब से पॉलिटीशियन राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शादी रचाई है, तब से वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. दोनों ने 24 सितंबर  को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. तभी से अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कभी शादी की रस्मों की तो कभी अपनी तस्वीरें पोस्ट करके परिणीति फैंस का दिल जीत रही हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने ससुराल से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Parineeti Chopra shares Ardaas pics) की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

वेडिंग, रिसेप्शन, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर करने के बाद अब परिणीति ने अब शादी के एक और फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. ये शादी से पहले हुए अरदास और कीर्तन (ardaas and kirtan function at Raghav Chaddha’s home) की तस्वीरें हैं, जो राघव के दिल्ली स्थित घर में हुई थी. बताया जा रहा है कि परिणीति राघव के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत ईश्वर की पूजा पाठ के साथ हुई थी. अरदास के बाद ही कपल उदयपुर के लिए रवाना हुआ था, जहां शादी की बाकी की रस्में निभाई गईं.

राघव चड्ढा के घर हुई अरदास में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) दुल्हन की तरह सज धजकर ही पहुंची थीं. उन्होंने पिंक सूट और शरारा पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और पिंक रंग की मीनाकारी चांदबाली पहनी हुई थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राघव चड्ढा ने भी परिणीति के साथ ट्विनिंग की थी और बहुत हैंडसम लग रहे थे.

तस्वीरों में कहीं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) डॉगी संग खेलती नजर आ रही हैं तो कभी राघव संग पाठ में बैठी हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, पिंक और पपीज. इसके साथ ही उन्होंने home को हैशटैग भी किया है. 

परिणीति की ये पोस्ट और तस्वीरें देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उनके खूबसूरत, संस्कारी और परफेक्ट बहू बता रहे हैं. 

परिणीति इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही हैं. राघव और परिणीति की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. शादी के बाद इस साल परिणति ने राघव के लिए पहला करवा चौथ रखा था. इसके अलावा पति राघव के बर्थडे पर बेहद रोमांटिक नोट भी शेयर किया था. उनके फैंस को शादी के बाद परिणीति का ये अंदाज खूब पसंद आया था.

बता दें कि परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी. इस हाई प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति की दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुई थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025

एकच पणती (Short Story: Ekach Panati)

आकाश डॉक्टर बनला. लहानपणापासूनच तो खूप जिद्दी, हेकेखोर, बेजबाबदार होता. आई-बाबा, बहिणीबद्दल त्याने कोणतीही आत्मियता…

March 17, 2025

Nature’s Punch

Say hello to the fresh and new-fangled look and stand out in the crowd even…

March 17, 2025
© Merisaheli