Entertainment

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के जैसे डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी परिणीति चोपड़ा? राघव चड्ढा संग राजस्थान में स्पॉट हुई एक्ट्रेस (Parineeti Chopra To Have Destination Wedding Like Priyanka Chopda And Nick Jonas? Actor Spotted In Rajasthan With Raghav Chadha)

सगाई के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में कपल राजस्थान में स्पॉट हुआ. परिणीति और राघव को एकसाथ राजस्थान में देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे भी अपने कजिन प्रियंका चोपड़ा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं.

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके होने वाले दूल्हे और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार कपल राजस्थान में वेडिंग लोकेशन ढूंढ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल के जोधपुर एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियोज तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. ऐसी भी खबर मिली है कि परिणीति और राघव वेडिंग वेन्यू ढूंढने के लिए उदयपुर और किशनगढ़ भी गए थे.

परिणीति चोपड़ा आज सुबह अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान परिणीति चोपड़ा ऑफ-वाइट एथनिक आउटफिट में नज़र आईं. जबकि राघव वाइट कुरता-पायजामा पहने हुए एथेनिक आउटफिट में दिखे. कड़ी सुरक्षा के बीच कपल अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आए.

उदयपुर विजिट के दौरान परिणीति लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं. उनके साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी थे. उनके फैमिली मेंबर्स उदयविलास होटल में रुके थे. एक्ट्रेस ने अपने मेंबर्स के साथ उदयविलास होटल में लंच किया और फिर वे वापिस अपने होटल चली गईं.

परिणीति के राजस्थान विजिट को देखकर फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है परिणीति अपने कजिन परिणीति चोपड़ा की तरह राजस्थान के उदयपुर या जयपुर में ही शादी कर सकती हैं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका चोपड़ा की जोधपुर में रॉयल वेडिंग हुई थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli