मंगेतर राघव चड्ढा से शादी करने के बाद ये परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट क्रिसमस है. एक्ट्रेस अभी से ही क्रिसमस की तैयारियों में जुट गई है, जिसकी झलक परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिखाई है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से लेकर आज तक न्यूली वेड्स कपल अपनी फैमिली के साथ हर छोटे-बड़े ओकेजन को सेलिब्रेट कर रहा है और उस सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपल सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. चाहे करवा चौथ या फिर दिवाली। और एक्ट्रेस क्रिसमस की तैयारियों में जुट गई है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फर्स्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति चोपड़ा का ये फर्स्ट क्रिसमस है.
इंस्टाग्राम स्टोरीज की सीरीज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉबल्स, हार्ट और लाइट से डेकोरेट किए हुए खूबसूरत क्रिसमस ट्री की झलक दिखाई है.
एक्ट्रेस ने सांता क्लॉज विलेज की थीम वाले पार्क का सेटअप तैयार किया है. इस पार्क में डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री और नकली स्नो भी है.
इसके अलावा एक्ट्रेस और फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वे अपने घर को क्रिसमस ट्री को सजा रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा आखिरी बार मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थी.
यह एक बायोपिक फिल्म थी जो कि चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बनी थी.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…