Categories: Uncategorized

‘पवित्र रिश्ता’ की अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से करेंगी डेब्यू (Pavitra Rishta Fame Ankita Lokhande To Debut In Kangana Ranaut Starrer Manikarnika The Queen Of Jhansi)

 

टेलिविज़न के फेमस शो पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे अब सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी कर रही हैं. ये ख़बर ख़ुद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूज़ पेपर की कटिंग शेयर करते हुए दी है.

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में अंकिता झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में होंगी. फिल्म का पोस्टर पहले ही वाराणसी में लॉन्च किया जा चुका है. 

अगस्त में अंकिता फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. झलकारी बाई का रानी लक्ष्मीबाई की सेना में अहम् स्थान था. इस फिल्म के ज़रिए अब उनके बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.

Priyanka Singh

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli