Beauty

कैसे पाएं परफेक्ट लुक मेकअप से? (Perfect Makeup Look)

कैसे पाएं परफेक्ट लुक मेकअप से? (Perfect Makeup Look)

मेकअप (Makeup) का मतलब स़िर्फ लिपस्टिक, काजल लगाना नहीं होता, बल्कि अपनी स्किन टोन और ओकेज़न के अनुसार कौन-सी थीम यूज़ की जाए, यह जानना भी ज़रूरी है. यहां हम आपको मेकअप के दो लुक्स के बारे में बता रहे हैं. 

 

पीच जंक्शन

कोई गुल, कोई गुलाब, कोई किताब, कोई शबाब… तेरे मुक़ाबिल नहीं है कोई भी इस ज़माने में… तू जागती आंखों का ख़्वाब, नहीं तेरा कोई जवाब…

–    पीच कलर इन दिनों फैशन में है और मेकअप वर्ल्ड में भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

–   अगर आप फ्रेश और क्यूट लुक चाहती हैं, तो यह ट्राई करें.

–    फेस मेकअप करें और फेस को क्लीन लुक दें.

–    आई मेकअप करें. पीच कलर का आईशैडो अप्लाई करें. स्मज करें.

–    अपर और लोअर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें.

–    मस्कारा लगाएं.

–    लिप्स पर क्रीमी पीच कलर का लिप कलर अप्लाई करें.

–    चाहें तो हल्का-सा ब्लश ऑन करें, नेचुरल कलर का.

रेडी फॉर रेड

तेरे लबों पर आकर सारे रंग ठहर गए, तेरे लबों की नर्मी पर गुलों के साये लिपट गए… तेरे लबों पर सिमट आई है मुहब्बत की सुर्ख़ी… तेरे लबों की चाहत में सह लेंगे ज़माने की बेरुखी…

–    रेड का दूसरा मतलब ही होता है हॉटेनस. रेड कलर अपने आप में हॉट होता है.

–    अगर आप बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं, तो रेड आपके लिए है परफेक्ट चॉइस.

–    बेसिक फेस मेकअप करें. फेस को क्लीन लुक देने के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बाद प्रेस्ड पाउडर अप्लाई करें.

–    फेस को शाइनी इफेक्ट देने के लिए ब्रॉन्ज़र यूज़ करें.

–    लाइट ब्राउन आईशैडो अप्लाई करें.

–    अपर लिड पर ब्लैक लाइनर अप्लाई करें. विंग्ड लुक क्रिएट करें.

–    मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.

–    रेड लिप कलर अप्लाई करें. स्मज करें और टिश्यू पेपर से एक्स्ट्रा कलर हटा दें. वापस कलर अप्लाई करें और स्मज करें. इस तरह दो-तीन कोट लगाएं.

–    डार्क कलर के लिए मैट लिप कलर यूज़ करें और अपने स्किन टोन के अनुसार रेड का शेड डिसाइड करें.

यह भी पढ़ें: कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग… (Color Me… Shades Of Beauty)

 

Geeta Sharma

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli