मेकअप (Makeup) का मतलब स़िर्फ लिपस्टिक, काजल लगाना नहीं होता, बल्कि अपनी स्किन टोन और ओकेज़न के अनुसार कौन-सी थीम यूज़ की जाए, यह जानना भी ज़रूरी है. यहां हम आपको मेकअप के दो लुक्स के बारे में बता रहे हैं.
कोई गुल, कोई गुलाब, कोई किताब, कोई शबाब… तेरे मुक़ाबिल नहीं है कोई भी इस ज़माने में… तू जागती आंखों का ख़्वाब, नहीं तेरा कोई जवाब…
– पीच कलर इन दिनों फैशन में है और मेकअप वर्ल्ड में भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
– अगर आप फ्रेश और क्यूट लुक चाहती हैं, तो यह ट्राई करें.
– फेस मेकअप करें और फेस को क्लीन लुक दें.
– आई मेकअप करें. पीच कलर का आईशैडो अप्लाई करें. स्मज करें.
– अपर और लोअर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें.
– मस्कारा लगाएं.
– लिप्स पर क्रीमी पीच कलर का लिप कलर अप्लाई करें.
– चाहें तो हल्का-सा ब्लश ऑन करें, नेचुरल कलर का.
तेरे लबों पर आकर सारे रंग ठहर गए, तेरे लबों की नर्मी पर गुलों के साये लिपट गए… तेरे लबों पर सिमट आई है मुहब्बत की सुर्ख़ी… तेरे लबों की चाहत में सह लेंगे ज़माने की बेरुखी…
– रेड का दूसरा मतलब ही होता है हॉटेनस. रेड कलर अपने आप में हॉट होता है.
– अगर आप बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं, तो रेड आपके लिए है परफेक्ट चॉइस.
– बेसिक फेस मेकअप करें. फेस को क्लीन लुक देने के लिए प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बाद प्रेस्ड पाउडर अप्लाई करें.
– फेस को शाइनी इफेक्ट देने के लिए ब्रॉन्ज़र यूज़ करें.
– लाइट ब्राउन आईशैडो अप्लाई करें.
– अपर लिड पर ब्लैक लाइनर अप्लाई करें. विंग्ड लुक क्रिएट करें.
– मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
– रेड लिप कलर अप्लाई करें. स्मज करें और टिश्यू पेपर से एक्स्ट्रा कलर हटा दें. वापस कलर अप्लाई करें और स्मज करें. इस तरह दो-तीन कोट लगाएं.
– डार्क कलर के लिए मैट लिप कलर यूज़ करें और अपने स्किन टोन के अनुसार रेड का शेड डिसाइड करें.
यह भी पढ़ें: कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग… (Color Me… Shades Of Beauty)
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…