Entertainment

दादाजी ऋषि कपूर की गोद में प्रिंसेस राहा कपूर! तस्वीर देखकर इमोशनल हुईं नीतू कपूर और समधन सोनी राजदान (Photo of Rishi Kapoor with granddaughter Raha Kapoor goes viral, Neetu Kapoor and Soni Razdan get emotional)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) और भट्ट फैमिली दोनों की लाडली हैं.  आलिया रणबीर के साथ ही उनकी दादी और नाना नानी भी उन पर प्यार लुटाते रहते हैं. राहा सोशल मीडिया पर अभी से सबके दिल की धड़कन बन गई हैं और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस और नेटीजंस बेकरार रहते हैं. इस बीच राहा की एक ऐसी तस्वीर वायरल (Rishi Kapoor-Raha Kapoor Photo) हो रही है जिसके उनकी दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) दोनों को इमोशनल कर दिया है. 

दरअसल हाल ही में, एक फैन ने एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें राहा अपने दिवंगत दादा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की गोद में नजर आ रही हैं. राहा की नानी सोनी राजदान की नजर जब इस तस्वीर पर पड़ी तो उन्हें ये इतनी क्यूट लगी कि वे इसे शेयर किए बिना नहीं रह सकीं. इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर (Soni Razdan shares Rishi Kapoor-Raha Kapoor Photo) करते हुए सोनी राजदान ने लिखा,  “यह इतनी अच्छी एडिटिंग है कि यह हमारे दिलों को खुशी से भर रही है. थैंक यू.” सोनी राजदान ने अपनी स्टोरी में राहा की बुआ और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) को भी टैग किया. 

In

इसके बाद दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को भी ये तस्वीर इतनी प्यारी लगी कि उन्होंने समधन सोनी राजदान की स्टोरी को शेयर करते हुए इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटाया और लिखा, सो एडोरेबल. साथ ही इसके साथ दिल की इमोजी और मुस्कान वाली इमोजी भी लगाई. कहना न होगा कि दिवंगत ऋषि कपूर की गोद में राहा को देखने के बाद वे बेहद इमोशनल हो गई थीं. 

अब दादा ऋषि कपूर की गोद में राहा की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. फैंस भी इस तस्वीर को देखकर इमोशनल हो रहे हैं और खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि क्रिसमस के मौके पर रणबीर आलिया ने राहा की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी. इस मौके पर पापा रणबीर अपनी प्रिंसेस को गोद में उठाए उस पर प्यार उड़ेलते हुए नजर आए थे. अब एक फैन ने रणबीर और राहा की इसी तस्वीर को एडिट करके रणबीर की जगह दादा ऋषि कपूर का चेहरा जोड़ दिया है. फैन की यही एडिटेड तस्वीर अब वायरल हो रही है 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli