*
कहां मिलते हैं ऐसे लोग
जो बांट दें
ख़ुशियां अपने दामन की
चेहरे पर बिना झिझक लाए
समेट लें दर्द किसी अनजान शख़्स का
कि हर मर्ज़ का इलाज
दवा नहीं करती
कुछ दर्द बस
जज़्बात को छू लेने से
मिट जाते हैं…
*
वह
जो तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे सीने में उतर जाती है
ऐसा लगता है
सदियों से बसे मेरे आसुंओं के सैलाब को
अपने भीतर समेट लेगी
वह जो तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे सीने में उतर जाती है…
*
तुमने आईना तो देखा होगा
बस आईने को
ख़ुद को देखते नहीं देखा होगा
गर आईने को
ख़ुद को देखते देख लिया होता
तो तुम कितने ख़ूबसूरत हो
यह समझ जाते
क्योंकि
आईना मेरा दोस्त है
तुम्हारा नहीं
इसलिए
वह चुपके से तुम्हारी ख़ूबसूरती का हर राज़
मुझे बता देता है…
*
मेरी धड़कनों में
कोई एहसास पल रहा है
तुम अपनी निगाहों को
मेरे एहसास में आ जाने दो
क्या पता मेरे एहसास
तुम्हारी निगाह में पल कर
कुछ और संवर जाएं…
– मुरली मनोहर श्रीवास्तव
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…