Categories: FILMEntertainment

स्टाइलिश ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की मिरर सेल्फी… (Pregnancy Fashion Goals: Sonam Kapoor Flaunts Her Baby Bump In New Mirror Selfie)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) स्टाइल दीवा (Style Diva) हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अपनी एक्टिंग (acting) से भी ज़्यादा वो अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. फ़िलहाल तो वो अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) को एंजॉय कर रही हैं लेकिन उनका स्टाइल अब भी वैसा ही बरकरार है और जब वो मैटेरनिटी फोटोशूट (maternity photo shoot) कराती हैं तो वो होता है बेहद स्टाइलिश.

इस बार सोनम ने एक मिरर सेल्फ़ी पोस्ट की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है. सोनम इस सेल्फ़ी में काफ़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है और बाल खुले हैं. ड्रेस को उन्होंने स्नीकर्स के साथ पेयर किया है. सोनम के इस लुक को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीर में सोनम ने अपना एक हाथ बेबी बंप पे रखा हुआ है.

ये पिक सोनम ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और इससे पहले उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा के साथ भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आनंद उन पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. सोनम ने इस स्टोरी में कैप्शन दिया है- रियूनाइटेड विद माय लव… आगे उन्होंने आनंद आहूजा को टैग किया है.

सोनम और आनंद लंदन में रहते हैं और साल 2018 में दोनों ने काफ़ी धूमधाम से शादी की थी. अब ये कपल अपनी पहली संतान को जन्म देगा इसीलिए काफ़ी उत्साहित और खुश हैं.

इससे पहले भी सोनम ने ब्लैक ड्रेस में एक मैटेरनिटी फोटोशूट कराया थी जो काफ़ी स्टाइलिश था और बहुत वायरल हुआ था…

Geeta Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli