सोनम कपूर (Sonam Kapoor) स्टाइल दीवा (Style Diva) हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अपनी एक्टिंग (acting) से भी ज़्यादा वो अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. फ़िलहाल तो वो अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) को एंजॉय कर रही हैं लेकिन उनका स्टाइल अब भी वैसा ही बरकरार है और जब वो मैटेरनिटी फोटोशूट (maternity photo shoot) कराती हैं तो वो होता है बेहद स्टाइलिश.
इस बार सोनम ने एक मिरर सेल्फ़ी पोस्ट की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है. सोनम इस सेल्फ़ी में काफ़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है और बाल खुले हैं. ड्रेस को उन्होंने स्नीकर्स के साथ पेयर किया है. सोनम के इस लुक को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीर में सोनम ने अपना एक हाथ बेबी बंप पे रखा हुआ है.
ये पिक सोनम ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और इससे पहले उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा के साथ भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आनंद उन पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. सोनम ने इस स्टोरी में कैप्शन दिया है- रियूनाइटेड विद माय लव… आगे उन्होंने आनंद आहूजा को टैग किया है.
सोनम और आनंद लंदन में रहते हैं और साल 2018 में दोनों ने काफ़ी धूमधाम से शादी की थी. अब ये कपल अपनी पहली संतान को जन्म देगा इसीलिए काफ़ी उत्साहित और खुश हैं.
इससे पहले भी सोनम ने ब्लैक ड्रेस में एक मैटेरनिटी फोटोशूट कराया थी जो काफ़ी स्टाइलिश था और बहुत वायरल हुआ था…
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…