Entertainment

प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने सजाया बप्पा का मंडप, पति शहनवाज खुद लेकर आए गणेश जी की मूर्ति, वीडियो देख लोग बोले- ‘कहां गए फ्रिज बुक कर लो कहने वाले…’ (Pregnant Devoleena Bhattacharjee Decorated Bappa’s Mandap, Husband Shahnawaz Brought Idol of Ganesh Ji, After Watching Video People Said – ‘Where Are Those Who Said Book The Fridge…’)

‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. धर्म की दीवार को तोड़ते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो साल पहले शहनवाज शेख के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा. इन दिनों एक्टिंग से दूर देवोलीना अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर देवोलीना ने अपने घर गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को स्थापित करने का फैसला किया. इसके लिए बकायदा उन्होंने बप्पा के मंडप को खास तरीके से सजाया, जबकि उनके पति शहनवाज (Shahnawaz) खुद गणेश जी की मूर्ति को अपने घर लेकर आए, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. जब देवोलीना ने घर पर बप्पा को लाने का फैसला किया तो इसमें उनके पति शहनवाज ने भी पूरा साथ दिया और खुद ही अपने हाथों में बप्पा की प्रतिमा को उठाकर अपने घर ले आए. यह भी पढ़ें: ‘ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं…’ जब गणपति बप्पा के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं हिना खान, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल (‘These People Just Make Fun of Religion…’ When Hina Khan Came to Take Blessings of Ganpati Bappa, People Trolled After Watching Video)

देवोलीना गणेशोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं, इसकी झलक खुद एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए फैन्स को दिखाई है. देवोलीना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्रेग्नेंट एक्ट्रेस बहुत ही खुशी से बप्पा के मंडप को सजाती दिख रही हैं और वो घर को भी फूलों से डेकोरेट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में डेकोरेशन का सामान उनके पति स्कूटी से लेकर आते दिखे.

इसके साथ ही जब घर का डेकोरेशन और बप्पा का मंडप सजकर तैयार हो गया तो शहनवाज खुद गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने हाथों में उठाकर घर पहुंचें, जहां एक्ट्रेस ने आरती उतारकर बप्पा का अपने घर में स्वागत किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर बप्पा को आसन पर स्थापित किया. इस दौरान गणपति बप्पा के चेहरे को कवर करके रखा गया था.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग देवोलीना के मुस्लिम पति शहनवाज शेख की तारीफों को पुल बांधने में जुट गए. कई लोगों का कहना है कि शहनवाज एक अच्छे पति हैं और वो अपनी पत्नी की हर इच्छा पूरी करते हैं. वहीं कई लोगों ने उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी, जो कह रहे थे कि फ्रिज बुक कर लो.

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा है- ‘बस आपकी यही बात मेरे मन को भाती है, भाई साहब दूसरे धर्म से हैं फिर भी हिंदू धर्म का कितना समर्थन और सम्मान करते हैं, उनके लिए बहुत सारा सम्मान.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘कहां गए वो लोग जो कहते थे कि फ्रिज बुक कर लो… हो गई न बोलती बंद.’ इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा है- ‘यह साल आपके लिए बहुत खास है, मुझे यकीन है बप्पा आपके सारे विघ्न दूर कर आपको बहुत सारी खुशी देंगे.’ यह भी पढ़ें: गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर में अकेले ही की सत्यनारायण की पूजा, मुस्लिम पति रहे पूजा से गायब, यूजर्स अब कर रहे हैं ट्रोल (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee Performs Satyanarayan Puja At Home, Gets Trolled As Her Muslim Husband Does Not Participate In Pooja)

गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस से की थी, लेकिन ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने के बाद उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. टीवी को गोपी बहू ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आ चुकी हैं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी खट्टी-मीठी केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli