Entertainment

प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने सजाया बप्पा का मंडप, पति शहनवाज खुद लेकर आए गणेश जी की मूर्ति, वीडियो देख लोग बोले- ‘कहां गए फ्रिज बुक कर लो कहने वाले…’ (Pregnant Devoleena Bhattacharjee Decorated Bappa’s Mandap, Husband Shahnawaz Brought Idol of Ganesh Ji, After Watching Video People Said – ‘Where Are Those Who Said Book The Fridge…’)

‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. धर्म की दीवार को तोड़ते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो साल पहले शहनवाज शेख के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा. इन दिनों एक्टिंग से दूर देवोलीना अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर देवोलीना ने अपने घर गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को स्थापित करने का फैसला किया. इसके लिए बकायदा उन्होंने बप्पा के मंडप को खास तरीके से सजाया, जबकि उनके पति शहनवाज (Shahnawaz) खुद गणेश जी की मूर्ति को अपने घर लेकर आए, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. जब देवोलीना ने घर पर बप्पा को लाने का फैसला किया तो इसमें उनके पति शहनवाज ने भी पूरा साथ दिया और खुद ही अपने हाथों में बप्पा की प्रतिमा को उठाकर अपने घर ले आए. यह भी पढ़ें: ‘ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं…’ जब गणपति बप्पा के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं हिना खान, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल (‘These People Just Make Fun of Religion…’ When Hina Khan Came to Take Blessings of Ganpati Bappa, People Trolled After Watching Video)

देवोलीना गणेशोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं, इसकी झलक खुद एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए फैन्स को दिखाई है. देवोलीना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्रेग्नेंट एक्ट्रेस बहुत ही खुशी से बप्पा के मंडप को सजाती दिख रही हैं और वो घर को भी फूलों से डेकोरेट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में डेकोरेशन का सामान उनके पति स्कूटी से लेकर आते दिखे.

इसके साथ ही जब घर का डेकोरेशन और बप्पा का मंडप सजकर तैयार हो गया तो शहनवाज खुद गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने हाथों में उठाकर घर पहुंचें, जहां एक्ट्रेस ने आरती उतारकर बप्पा का अपने घर में स्वागत किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर बप्पा को आसन पर स्थापित किया. इस दौरान गणपति बप्पा के चेहरे को कवर करके रखा गया था.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग देवोलीना के मुस्लिम पति शहनवाज शेख की तारीफों को पुल बांधने में जुट गए. कई लोगों का कहना है कि शहनवाज एक अच्छे पति हैं और वो अपनी पत्नी की हर इच्छा पूरी करते हैं. वहीं कई लोगों ने उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी, जो कह रहे थे कि फ्रिज बुक कर लो.

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा है- ‘बस आपकी यही बात मेरे मन को भाती है, भाई साहब दूसरे धर्म से हैं फिर भी हिंदू धर्म का कितना समर्थन और सम्मान करते हैं, उनके लिए बहुत सारा सम्मान.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘कहां गए वो लोग जो कहते थे कि फ्रिज बुक कर लो… हो गई न बोलती बंद.’ इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा है- ‘यह साल आपके लिए बहुत खास है, मुझे यकीन है बप्पा आपके सारे विघ्न दूर कर आपको बहुत सारी खुशी देंगे.’ यह भी पढ़ें: गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर में अकेले ही की सत्यनारायण की पूजा, मुस्लिम पति रहे पूजा से गायब, यूजर्स अब कर रहे हैं ट्रोल (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee Performs Satyanarayan Puja At Home, Gets Trolled As Her Muslim Husband Does Not Participate In Pooja)

गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस से की थी, लेकिन ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने के बाद उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. टीवी को गोपी बहू ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आ चुकी हैं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी खट्टी-मीठी केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024
© Merisaheli