टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति सुयश राय के साथ अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने इस मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस मैटरनिटी फोटोशूट में टीवी एक्ट्रेस के साथ पति सुयश की ट्विनिंग साफ झलक रही हैं.
मैटरनिटी फोटोशूट की इन खूबसूरत तस्वीरों में किश्वर ने अपने डिफरेंट लुक्स की एक झलक शेयर की हैं.
इन फोटोशूट की तस्वीरों को फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जल्द ही मम्मी बनने वाली किश्वर मर्चेंट सभी तस्वीरों में कितनी खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों में अभिनेत्री किश्वर के चेहरे पर मैटरनिटी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.
फोटोशूट की एक तस्वीर में किश्वर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ में उनके पति सुयश राय और उनकी फोटोग्राफर भी हैं.
मैटरनिटी फोटोशूटी के लिए एक्ट्रेस ने अपने डिफरेंट लुक्स के अलग-अलग कलर की खूबसूरत ड्रेसेस का सिलेक्शन किया है. लेकिन इस तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के रफल्ड गाउन में नज़र आ रही हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस किश्वर ने अपने मैटरनिटी फेज को पूरी तरह से एंजॉय किया है. सोशल मीडिया पर छाई हुई उनकी मैटरनिटी जर्नी की ढेरों तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.
एक्ट्रेस ने मैटरनिटी जर्नी की छोटी से छोटी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और प्रसंशकों के साथ साझा किया हैं.
यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर यह भी बता दिया है कि वे इस महीने के आखिर में अस्पताल में हो जाएंगी.
टीवी कपल किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने इसी साल मार्च में प्रेग्नेंसी की खुशखबर को सोशल मीडिया पर साझा किया था
और अब कपल बड़ी बेसब्री से अपने आने वाले पहले बच्चे का इंतज़ार कर रहा है.
किश्वर की प्रोफेशनल लाइफ ली बात करें, तो बता दें कि किश्वर ‘हिप हिप हुर्र’, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
वे बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस 9 में सुयश भी उनके साथ थे.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम (सभी फोटोज़)
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…
आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…
अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…
सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'जाट' (Film Jaat) की हर तरफ…
बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…
श्वेता तिवारी की गिनती टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. एक्टिंग के अलावा वो…