एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों जिया और जय की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
प्रिटी जिंटा ने आज रविवार की सुबह अपने फैंस को मॉर्निंग ट्रीट दी है. मॉर्निंग ट्रीट को देते हुए प्रिटी जिंटा ने अपने दोनों बच्चों जिया जिंटा गुडइनफ और जय जिंटा गुडइनफ की भरी दोपहरी में आउटडोर में खेलते हुए फोटो शेयर की हैं.
शेयर की गई फोटो में जिया रोप नेट पर वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि जय स्केल पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान जिया व्हाइट टी शर्ट, बेज कलर की पैंट और स्नीकर्स पहने हुए नजर आ रही हैं.
जबकि जय ब्लू टी शर्ट, डेनिम जींस और शू पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए प्रिटी ने कैप्शन में लिखा है – ये बहुत जल्दी बड़े हो रहे हैं. साथ में एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाले दो इमोजी बनाए हैं). हैशटैग करके लिखा है – माय बेबीज जय, जिया और टिंग.
प्रीति जिंटा के बच्चों को इस प्यारी फोटो पर फैंस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. एक ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि वे आपके जैसे fabulous है.
तो दूसरे ने लिखा है कि वाह वे फोटो में बड़े दिख रहे हैं. तीसरे ने लिखा है सो स्वीट.
ज्यादातर लोगों ने क्यूट और लवली लिखा है. एक ने ये भी लिखा है प्रिटी मॉर्निंग टाइम अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रही है.
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…