Entertainment

Good News! प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बनने वाले हैं पैरेंट्स, शादी के 6 साल बाद कपल ने सुनाई गुड न्यूज़ (Prince Narula And Yuvika Chaudhary Expecting Their First child, Couple Announces Pregnancy, Pens Emotional Note)

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Prince Narula-Yuvika Chaudhary) के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के छः साल बाद युविका प्रेग्नेंट (Yuvika Chaudhary is pregnant) हैं.  प्रिंस और युविका ने बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस (Prince Narula-Yuvika Chaudhary Good News) की है, साथ ही बताया है कि पैरेंट्स बनने को लेकर दोनों कितने एक्साइटेड हैं. 

प्रिंस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को ये गुड न्यूज़ (Prince Announces Pregnancy) दो है. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दो गाड़ियां रखी हैं, एक बड़ी और एक छोटी. जबकि दूसरी फोटो में दोनों गाड़ी के आगे प्रिंस खड़े हैं. इन तस्वीरों के साथ प्रिंस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि, “सभी को हेलो, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी फीलिंग्स कैसे जाहिर करूं क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ में नर्वस भी हैं. भगवान के आभारी हैं और माता-पिता बनने के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं, क्योंकि प्रीविका का बेबी आने वाला है बहुत जल्द. अब सब उसके लिए हो जाएगा. बेबी युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आओगी. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा. क्योंकि हमारी जिंदगी का जो सेंटर होने वाला या वाली है वो आने वाला है तो मैं इतना कुछ ही चाहता हूं, मैंने इतने प्यार के लिए कहा है कि जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए.”

प्रिंस ने आगे लिखा, “जैसा सब पैरेंट्स सोचते हैं मेरे भी वही अपने थे, जैसे हमारे मां बाप ने हमें पाला या अच्छे दिल का या अच्छा इंसान बनाया है, हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे. वो पहले दिन से लेकर अभी तक के सफर में जब हमें पता चला कि तुम प्रेग्नेंट हो वह खुशी वाले अलग अलग भावनाओं वाले पल थे. उन्हें जीने वाले हर स्कैन को देखकर रोने वाले पल थे. और घर पर आकर उस बारे में बात करने वाले और खुश होने वाले पल रहे हैं.”

प्रिंस ने पोस्ट में लिखा, “भगवान का शुकराना है जिसने हर खुशी दी है हमें, थैंक्स बेबी मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे पैरेंट्स दोबारा जीएंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता जब दादा दादी नाना नानी इसको बड़ा करेंगे जैसे उन्होंने हमें किया था. बेबी तुम उसे इंग्लिश सिखाना, मैं उसे पंजाबी और हिंदी (जट्ट दा मिला उर्फ ​​दास मैनु) किथे है न बेबी, आई लव यू और याद है थोड़े दिन बाद तुम मेरा नंबर 2 बनने वाली हो.”

अब प्रिंस नरूला के इस पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस 9 से शुरू हुई थी, इसके बाद नसाल 2018 में शादी कर ली थी. अब शादी के लगभग 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli