Categories: TVEntertainment

कभी एडल्ट वेब सीरीज़ में काम करती थीं प्रियंका चाहर, अब बन चुकी हैं बिग बॉस की फेवरेट (Priyanka Chahar used to Work in Adult Web Series, Now She has Become Favorite of Bigg Boss)

‘बिग बॉस 16’ अब खत्म होने वाला है और इसके साथ ही इस सीज़न का नया विनर भी मिल जाएगा. जैसे-जैसे घड़ी की सुईयां आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे फैंस के साथ-साथ घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की दिल की धड़कनें भी तेज़ हो रही हैं. ‘बिग बॉस 16’ के विनर को लेकर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सबसे टॉप पर प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका चाहर चौधरी इस ट्रॉफी को अपने नाम करेंगी. भले ही आज प्रियंका बिग बॉस के साथ-साथ फैन्स की फेवरेट बन गई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस एडल्ट वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, प्रियंका चाहर चौधरी को उल्लू के वेब सीरीज़ ‘3G Gaali Galoch Girls’ में देखा जा चुका है. इस वेब सीरीज़ में वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज़ में डबल मीनिंग बाते थीं. हालांकि प्रियंका चाहर चौधरी को इस एडल्ट वेब सीरीज़ से कोई खास पहचान नहीं मिली, लेकिन जब उन्होंने ‘उड़ारियां’ सीरियल में काम किया तो उन्हें लोग घर-घर में जानने लगे. यह भी पढ़ें: टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक की तबीयत हुई खराब, चेहरे की बुरी हालत देख लोगों ने की राखी सावंत से तुलना (Rubina Dilaik is Not Well, People Compared Her to Rakhi Sawant After Seeing Bad Condition of Her Face)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब प्रियंका ‘बिग बॉस 16’ की न सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट में शुमार हैं, बल्कि उन्हें बिग बॉस का फेवरेट भी माना जाता है. कलर्स टीवी का जाना माना चेहरा बन चुकीं प्रियंका को ‘बिग बॉस 16’ में सच्चाई की मूरत का टैग मिला था. वैसे बिग बॉस का विनर कौन होगा, इसका खुलासा चंद घंटों में हो जाएगा, लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी के नाम के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही हैं और फैन्स के अलावा कई सेलेब्स भी प्रियंका को ‘बिग बॉस 16’ की विनर बनते देखना चाहते हैं. बिग बॉस ने भी प्रियंका को अपनी फेवरेट बताया है और एक्ट्रेस ने घर में अपने गेम से एक अलग पहचान बनाई है. दर्शकों ने भी प्रियंका के गेम को काफी पसंद किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका चाहर चौधरी का असली नाम परी चौधरी है, लेकिन न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रियंका रख लिया. प्रियंका ने महज 18 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था. एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने से पहले प्रियंका ने मॉडलिंग की थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मॉडलिंग की दुनिया में काम करने के बाद उन्हें पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में काम करने का मौका मिला, लेकिन जब उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला तो प्रियंका ने एरोटिक वेब सीरीज़ में काम किया. एडल्ट वेब सीरीज़ में काम करने के बाद प्रियंका ने कई टीवी शोज़ में काम किया और फिर वो घर-घर में फेमस हो गईं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- मेरे न्यूड वीडियोज़ बेचे, मुझे फिज़िकली टॉर्चर किया (Rakhi Sawant Made Serious Allegations Against Husband Adil Durrani, Said- Sell My Nude Videos, Physically Tortured Me)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि बिग बॉस में आने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी को ‘ये है चाहतें’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘गठबंधन’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो ‘पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और ‘कैंडी ट्विट्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli