स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic) संग दोबारा फेरे लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स को मानें तो कल यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन लव बर्ड्स ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में फिर शादी रचाने जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी. ये कपल एक बच्चे अगस्त्य के पेरेंट्स भी हैं.
पहली बार हार्दिक और नताशा की शादी काफी इंटिमेट तरीके से हुई थी, लेकिन तभी से कपल की इच्छा थी कि एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में फेरे लेने की, इसलिए अब वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी वेडिंग एक ग्रैंड अफेयर होगी और उदयपुर के एक पैलेस में होगी. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के वेडिंग फंक्शन्स 13 फरवरी को शुरू होंगे वो पूरे चार दिनों तक यानी 16 तक चलेंगे. इस दौरान हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में भी धूमधाम से निभाई जाएंगी.
क्लोज़ सोर्सेस के अनुसार, “हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने पहले कोर्ट मैरेज की थी. तब सब कुछ बहुत जल्दबाजी में हो गया था. कोविड और फिर क्रिकेट के बिजी शेड्यूल की वजह से तब उन्हें मौका नहीं मिला था. तभी से उनके मन में एक ग्रैंड शादी का प्लान था और दोनों इसे लेकर बहुत एक्साइटेड भी हैं. बताया जा रहा है कि उदयपुर में होने वाली शादी के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और आज से उनके वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी की थीम ऑल व्हाइट रखी गई है. हार्दिक की दुल्हनियां शादी में व्हाइट गाउन पहनेंगी. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शादी सिर्फ हिंदू तरीके से होगी या क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग भी होगी.
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने तीन साल पहले अचानक शादी करके सबको हैरान कर दिया था. 2020 में शादी के बाद ही नताशा ने प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी थी. इसके बाद कपल एक बच्चे अगस्त्य के पेरेंट्स बन गए थे, जो अब तीन साल का हो चुका है और अगस्त्य भी इस वेडिंग का हिस्सा बनेगा.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…