प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म हेड ऑफ स्टेट (Heads of State) की शूटिंग में बिजी चल रही थीं. इस फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर अब तक कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उनकी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) भी नजर आई थीं. और अब प्रियंका ने मालती के साथ बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया की पूरी लाइमलाइट चुरा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) साल 2022 में मालती मैरी (Malti Marie) के पेरेंट्स बने थे और तभी से वे अक्सर मालती के साथ क्यूट मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.
पीसी चाहे कितनी भी बिजी क्यों न हों, वो अपनी लिटिल प्रिंसेस के लिए वक्त निकालना नहीं भूलती. चूंकि हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, तो एक बार फिर वो मालती के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दरअसल पीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मालती को कंधे पर उठाकर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. प्रियंका बेटी को डंबल्स की तरह यूज करते हुए स्क्वॉट एक्सरसाइज करते दिखाई दे रही हैं.
इसके अलावा शूटिंग के दौरान के कुछ अनदेखे मोमेंट्स भी शेयर किए हैं. इनमें से कुछ में वह कभी सिंगल पोज देती नजर आ रही हैं तो कभी स्टार कास्ट और टीम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वो वीडियो में मालती को लाठी भांजना भी सिखा रही हैं. इन वीडियो क्लिप्स में मालती मैरी जोनस की क्यूटनेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास हॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें एक ‘सिटाडेल 2’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है. इसके अलावा उनके पास एक बॉलीवुड फिल्म भी है, जिसका टाइटल ‘जी ले जरा’ है.
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…
विचारों की रेल पूरी तेज़ी से दौड़ रही थी. तभी फोन की घंटी बजी और…
टीवी की खूबसूरत 'नागिन' निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने…