Entertainment

बेटी मालती को कंधे पर बिठाकर प्रियंका चोपड़ा ने किया वर्कआउट, लाडली के साथ मस्ती टाइम स्पेंड करती नजर आईं एक्ट्रेस, बेहद क्यूट है ये वीडियो (Priyanka Chopra does squats with Malti on her shoulders, Don’t miss Priyanka’s play-time with her little Princess)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म हेड ऑफ स्टेट (Heads of State) की शूटिंग में बिजी चल रही थीं. इस फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर अब तक कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उनकी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) भी नजर आई थीं. और अब प्रियंका ने मालती के साथ बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया की पूरी लाइमलाइट चुरा रहा है. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) साल 2022 में मालती मैरी (Malti Marie) के पेरेंट्स बने थे और तभी से वे अक्सर मालती के साथ क्यूट मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. 

पीसी चाहे कितनी भी बिजी क्यों न हों, वो अपनी लिटिल प्रिंसेस के लिए वक्त निकालना नहीं भूलती. चूंकि हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, तो एक बार फिर वो मालती के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दरअसल पीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मालती को कंधे पर उठाकर एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. प्रियंका बेटी को डंबल्स की तरह यूज  करते हुए स्क्वॉट एक्सरसाइज करते दिखाई दे रही हैं. 

इसके अलावा शूटिंग के दौरान के कुछ अनदेखे मोमेंट्स भी शेयर किए हैं. इनमें से कुछ में वह कभी सिंगल पोज देती नजर आ रही हैं तो कभी स्टार कास्ट और टीम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वो वीडियो में मालती को लाठी भांजना भी सिखा रही हैं. इन वीडियो क्लिप्स में मालती मैरी जोनस की क्यूटनेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.  उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास हॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें एक ‘सिटाडेल 2’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है. इसके अलावा उनके पास एक बॉलीवुड फिल्म भी है, जिसका टाइटल ‘जी ले जरा’ है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli