प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लाडली बेटी मालती मेरी 15 जनवरी को 2 साल की हो गई है. कपल ने उस दिन लॉस एंजेलिस के खूबसूरत बीच पर फैमिली मेंबर्स और क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
और अब प्रियंका और निक ने बेबी गर्ल के लिए इल्मो थीम्ड बर्थडे पार्टी होस्ट की है.
और अब कपल नेअपनी लिटल बेबी गर्ल के लिए एक और बर्थडे पार्टी होस्ट की. मालती मेरी की ये बर्थडे पार्टी इल्मो थीम्ड पर बेस्ड थी.
इल्मो थीम्ड बेस्ड बर्थडे पार्टी में बेबी गर्ल के क्लोज फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए.
मालती के पापा निक जोनस ने बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कम्पलीट फैमिली और फ्रेंड्स एकसाथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.
बर्थडे पार्टी की इन तस्वीरों में बर्थडे गर्ल पिंक ड्रेस के साथ टिअरा पहने हुए कैमरे वके सामने पोज़ देते हुए नज़र आ रही है.
अन्य तस्वीरों में कपल अपने फ्रेंड्स के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…