Entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने भेजा रिचा चड्ढा-अली फजल की बेटी के लिए स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई गिफ्ट की झलक (Priyanka Chopra Sends Special Gift For Richa Chadha-Ali Fazal’s Daughter)

हाल ही में पैरेंट्स बने रिचा चड्ढा और अली फजल (Richa chaddha-Ali Fazal) की न्यू बॉर्न बेबी गर्ल (New Born Baby Girl) के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक ख़ास तोहफा (Special Gift) भेजा है. इस ख़ास तोहफे की झलक ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा ग्राम स्टोरी में दिखाई है.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋचा ने प्रियंका चोपड़ा द्वारा भेजे हुए स्वीट और स्पेशल गिफ्ट की एक झलक दिखाई है. ये स्पेशल गिफ्ट प्रियंका चोपड़ा ने रिचा और अली की बेटी के लिए भेजा है.

वीडियो शो केस में बड़े बड़े बैलून लगे हुए हैं. ये बैलून लाइट पर्पल और लाईट ब्लू कलर के है इन बैलून पर लिखा है- बेबी का इस वर्ल्ड में वेलकम है. वीडियो क्लिप में क्लोज लेते हुए व्हाइट ड्रेसेस का खूबसूरत कलेक्शन दिखाया है. इसी के साथ सॉफ्ट व्हाइट टॉय भी है.

प्रियंका चोपड़ा के भेजे गिफ्ट के साथ एक कार्ड भी है. जिस पर लिखा है – चोपड़ा जोनस फैमिली. गिफ्ट कॉर्नर लेवेंडर और व्हाइट फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया है.

इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए रिचा ने कैप्शन में लिखा है – @priyankachopra इस स्पेशल गिफ्ट के लिए थैंक यू. यह बहुत क्यूट है. साथ में ऋचा ने पिंक हार्ट, नजर न लगने वाला और स्माइली वाला इमोजी बनाया है. #girlmoms.

बता दें प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए इंडिया आई थीं. वे अपनी बेटी मालती मैरी को भी की बार इंडिया लेकर आई है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli