हाल ही में पैरेंट्स बने रिचा चड्ढा और अली फजल (Richa chaddha-Ali Fazal) की न्यू बॉर्न बेबी गर्ल (New Born Baby Girl) के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक ख़ास तोहफा (Special Gift) भेजा है. इस ख़ास तोहफे की झलक ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा ग्राम स्टोरी में दिखाई है.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋचा ने प्रियंका चोपड़ा द्वारा भेजे हुए स्वीट और स्पेशल गिफ्ट की एक झलक दिखाई है. ये स्पेशल गिफ्ट प्रियंका चोपड़ा ने रिचा और अली की बेटी के लिए भेजा है.
वीडियो शो केस में बड़े बड़े बैलून लगे हुए हैं. ये बैलून लाइट पर्पल और लाईट ब्लू कलर के है इन बैलून पर लिखा है- बेबी का इस वर्ल्ड में वेलकम है. वीडियो क्लिप में क्लोज लेते हुए व्हाइट ड्रेसेस का खूबसूरत कलेक्शन दिखाया है. इसी के साथ सॉफ्ट व्हाइट टॉय भी है.
प्रियंका चोपड़ा के भेजे गिफ्ट के साथ एक कार्ड भी है. जिस पर लिखा है – चोपड़ा जोनस फैमिली. गिफ्ट कॉर्नर लेवेंडर और व्हाइट फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया है.
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए रिचा ने कैप्शन में लिखा है – @priyankachopra इस स्पेशल गिफ्ट के लिए थैंक यू. यह बहुत क्यूट है. साथ में ऋचा ने पिंक हार्ट, नजर न लगने वाला और स्माइली वाला इमोजी बनाया है. #girlmoms.
बता दें प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए इंडिया आई थीं. वे अपनी बेटी मालती मैरी को भी की बार इंडिया लेकर आई है.
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…