‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थी, वजह थी कि सेरोगेसी के जरिए प्रियंका चोपड़ा बेबी गर्ल की मम्मी बन गई हैं. इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर करने के बाद एक्ट्रेस अचानक इंस्टाग्राम से गायब थीं, लेकिन अब 10 दिन तक इंस्टाग्राम से दूर रहने के बाद प्रियंका ने दोबारा वापसी की है और मम्मी बनने के बाद अपनी फर्स्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
सरोगेसी से माँ बनी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बेबी गर्ल के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर पहली बार अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. शेयर की इन तस्वीरों में प्रियंका बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने पिछले महीने ही सेरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन लेटेस्ट फोटोज में प्रियंका को दिखकर ऐसा लग रहा है कि वे कार में बैठी हैं और उन्होंने रियरव्यू मिरर में देखते हूए ये सेल्फी क्लिक की हैं. पहली तस्वीर में धूप में दमकता हुआ एक्ट्रेस का चेहरा दिखाई दे रहा है. और दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ है.
देसी गर्ल की ये लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस को उनकी ये तस्वीरें हेहद पसंद आ रही हैं और वे दिल खोलकर इन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं
बेबी के आने के बाद से कुछ फैंस तो उन्हें ‘नई मम्मी’ कहकर बुला रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘हैलो मॉमी’ जबकि एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘वेलकम बैक ममा’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत हैं!’
गौरतलब है कि 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने 22 जनवरी को अपने फर्स्ट बेबी के होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी. एक्ट्रेस ने एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा,”हमें यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हमने बेबी का वेलकम किया है. इस विशेष समय पर हम अपनी फैमिली पर फोकस करना चाहते हैं और हम आपसे सम्मानपूर्वक प्राइवेसी की मांग करते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद!”
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…