Entertainment

‘हमने खुद को पाया, जब हमने एक-दूसरे को पाया…’ शादी की वन मंथ एनीवर्सरी पर इमोशनल हुए पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा… शादी के अनसीन वीडियो में फूट-फूटकर रोते दिखे पुलकित… (Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda Celebrate One Month Wedding Anniversary, Couple Share Unseen Video)

न्यूली वेड पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी को एक महीना हो चुका है. दोनों ने हरियाणा के मानेसर में 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. आज 15 अप्रैल को दोनों ने शादी का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल को बेहद इमोशनल होते देखा गया है.

इस वीडियो में शादी की तमाम रस्मों- मेहंदी, हल्दी, संगीत और चूड़ा सेरेमनी की झलकियां हैं. वीडियो की शुरुआत में पुलकित लव लेटर पढ़ते देखे गए, फिर वो अपनी दुल्हन को ओ ब्राइड कहते हुए ढूंढ़ते नज़र आए. कृति भी दौड़कर आती है और पुलकित के गले लग जाती है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5xdVBUJCnH/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसी वीडियो में शादी के मंडप की भी झलक है जिसमें पुलकित इमोशनल होकर रोते नज़र आए और कृति उनको गले लगाकर सम्भालती दिखीं. ख़ुद कृति भी इमोशनल होती देखी गई वीडियो में.

इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है- हमने खुद को पाया, जब हमने एक-दूसरे को पाया और यह सबसे खूबसूरत तरह का प्यार है. शादी को एक महीना हो गया है, लेकिन हमारी हमेशा की जिंदगी पहले ही शुरू हो चुकी है… फैन्स और सेलेब्स को ये वीडियो काफ़ी पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर रहे हैं.

कपल ने शादी के दौरान अपनी टीम को भी थैंक यू नोट लिखा है. इससे पहले देखा गया था कि जिस तरह कृति ने अपनी पहली रसोई की रस्म निभाई थी, उसी तरह पुलकित ने भी अपने ससुराल में पहली रसोई बनाई थी.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी: विवाह- एक यज्ञ (Short Story- Vivah Ek Yagy)

उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…

June 22, 2025

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025
© Merisaheli