न्यूली वेड पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी को एक महीना हो चुका है. दोनों ने हरियाणा के मानेसर में 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. आज 15 अप्रैल को दोनों ने शादी का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल को बेहद इमोशनल होते देखा गया है.
इस वीडियो में शादी की तमाम रस्मों- मेहंदी, हल्दी, संगीत और चूड़ा सेरेमनी की झलकियां हैं. वीडियो की शुरुआत में पुलकित लव लेटर पढ़ते देखे गए, फिर वो अपनी दुल्हन को ओ ब्राइड कहते हुए ढूंढ़ते नज़र आए. कृति भी दौड़कर आती है और पुलकित के गले लग जाती है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5xdVBUJCnH/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसी वीडियो में शादी के मंडप की भी झलक है जिसमें पुलकित इमोशनल होकर रोते नज़र आए और कृति उनको गले लगाकर सम्भालती दिखीं. ख़ुद कृति भी इमोशनल होती देखी गई वीडियो में.
इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है- हमने खुद को पाया, जब हमने एक-दूसरे को पाया और यह सबसे खूबसूरत तरह का प्यार है. शादी को एक महीना हो गया है, लेकिन हमारी हमेशा की जिंदगी पहले ही शुरू हो चुकी है… फैन्स और सेलेब्स को ये वीडियो काफ़ी पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर रहे हैं.
कपल ने शादी के दौरान अपनी टीम को भी थैंक यू नोट लिखा है. इससे पहले देखा गया था कि जिस तरह कृति ने अपनी पहली रसोई की रस्म निभाई थी, उसी तरह पुलकित ने भी अपने ससुराल में पहली रसोई बनाई थी.
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…
हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर…
“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…