Categories: FILMEntertainment

अदा की अनोखी अदा: पर्पल, ग्रीन या फिर वाइट… हर रंग को ख़ूबसूरती से अपने बालों का रंग बनाया है अदा शर्मा ने! (Purple, Green Or White: Adah Sharma’s Bold Experimental Hair Colour Looks)

फ़ैशन और स्टाइल में तो सभी रहना चाहते हैं लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे होते हैं जो मेकअप से लेकर स्टाइल ट्रेंड फ़ॉलो नहीं करते बल्कि खुद ट्रेंड सेट करते हैं. ऐसी ही हैं ख़ूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा जो अपने हेयर कलर को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो काफ़ी एक्सपेरिमेंटल कलर्स को भी अपनाने से पीछे नहीं हटतीं और पूरे कॉन्फ़िडेंस से ऐसे कलर्स को भी कैरी करती हैं. यक़ीन ना हो तो आप खुद देख लें.

अदा ना सिर्फ़ हिंदी बल्कि तेलुगु फ़िल्मों का भी जाना माना नाम है. फ़िल्म 1920 में उनके काम की काफ़ी सराहना हुई थी और ये फ़िल्म बड़ी हिट भी साबित हुई थी. अदा काफ़ी खूबसूरत भी लगी थीं इस फ़िल्म में. हंसी तो फंसी फ़िल्म के बाद वो साउथ की फ़िल्मों में काम करने लगीं.

अदा तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मी थीं और मुंबई में पली बढ़ी हैं म. वो जिमनास्ट भी हैं और ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी. वो तीन साल की उम्र से ही डांस करती आ रही हैं और उन्होंने कत्थक में ग्रैजुएशन किया है. उन्होंने जाज़ और बैले डांस की भी ट्रेनिंग ली है.

हिंदी और तेलुगु के अलावा अदा ने कन्नड़ फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम किया है.

अदा की डान्सिंग स्किल्स की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि उनकी मां भी क्लासिकल डांसर हैं.

अदा ने वाक़ई अनोखे अंदाज़ में अपने हेयर स्टाइल aur कलर्स से एक्सपेरिमेंt किया है. कम लोग जानते हैं कि अदा ने कई फ़िल्मों के लिए ऑडिशन दिए थे लेकिन उनके रिजेक्शन की वजह बने उनके कर्ली हेयर और बहुत ज़्यादा यंग लुक. अब अपने हेयर लुक्स के कारण ही वो काफ़ी सुर्खियाँ बटोरती हैं.

यह भी पढ़ें: छोटी आनंदी अविका गौर हो गई हैं काफ़ी बड़ी, अपने लेटेस्ट फोटोशूट में लग रही हैं बेहद हॉट और ग्लैमरस (Glamorous Photoshoot: Avika Gor Looks Chic And Hot In Her Latest Pictures)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli