Entertainment

आलिया, जाह्नवी या दीपिका किसकी हेयरस्टाइल है आपकी फेवरेट? (Quick And Trendy Hairstyles Of Bollywood Actresses)

अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) की हेयर स्टाइल्स (Hairstyles) की दीवानी हैं और उनकी तरह हेयर स्टाइल बनाकर हर ओकेज़न को और ख़ास बनाना चाहती हैं, तो ट्राई करें अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की ये ट्रेंडी व क्विक हेयर स्टाइल्स (Quick And Trendy Hairstyles).

आलिया भट्ट

चुलबुली और शरारती आलिया भट्ट की हेयर स्टाइल्स क्यूट लुक्स के लिए बेस्ट हैं. आलिया को ईज़ी और क्विक हेयर स्टाइल्स पसंद हैं. टीनएजर्स में आलिया की हेयर स्टाइल्स काफ़ी पॉप्युलर हैं. सिंपल-सा ट्विस्ट हो या वन साइड चोटी स्टाइल या फिर वेवी हेयर लुक, आलिया हल्का-सा ट्विस्ट और टर्न देकर हर हेयर स्टाइल को स्टाइलिश बना देती हैं. आप भी ट्राई करें आलिया की कुछ सिंपल हेयर स्टाइल्स.   

  1. सिंपल ट्विस्टेड साइड ब्रेड

सेंटर में मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. बाईं ओर से बालों की एक लट लेकर उसे ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाकर पिनअप कर दें. बाकी के बालों को खुला छोड़ दें.

ट्विस्टेड ब्रेड हेडबैंड

आगे के बालों में बाईं तरफ़ से बालों का एक सेक्शन लेकर उसकी चोटी बना लें. चोटी को दाई तरफ़ ले जाकर बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें.

  1. क्लासिक फिशटेल

बाईं तरफ़ से मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. बाई तरफ़ से दो लट लें और फिशटेल बनाते हुए बाएं से दाएं आएं. रबरबैंड लगाकर फिशटेल को सिक्योर करें.

  1. हाफ बन

टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर बन बना लें. बाकी के बालों को खुला छोड़ दें.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की हेयर स्टाइल्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग वुमन सभी में ये हेयर स्टाइल्स काफ़ी पॉप्युलर हैं. मेसी हेयर लुक हो या पफ मेसी बन, दीपिका हर लुक में बेहद हसीं लगती हैं.

  1. अपफ्रंट ब्रेडी वेव्स

सेंटर में मांग निकालकर दोनों तरफ़ से एक-एक लट लें. लटों को ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाकर पिनअप कर लें.

  1. ब्रेड विद ट्विस्ट

यह हाफ फिशटेल और हाफ पोनीटेल है. पूरे बालों को लेकर हाफ मेसी फिशटेल बनाएं और फिर पोनीटेल बना दें.

  1. फिशटेल ब्रेड

समर के लिए बेस्ट यह हेयर स्टाइल कॉलेज स्टूडेंट्स में काफ़ी पॉप्युलर है. पूरे बालों को मेसी लुक देते हुए वन साइड फिशटेल बनाएं. आगे की लटों को हल्का-सा टोंग करके यूं ही छोड़ दें.

  1. पफ हेयर मेसी बन

आगे के बालों में बैक कॉम्बिंग करके पफ बनाएं. पूरे बालों को लेकर मेसी बन बना लें.

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर अपनी ख़ूबसूरत और एलीगेंट हेयर स्टाइल्स के लिए काफ़ी पॉप्युलर हैं. कभी बन्स, कभी कर्ल्स, तो कभी स्ट्रेट हेयर- सोनम हेयर स्टाइल्स के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार डिफरेंट लुक क्रिएट करती हैं.

  1. सैसी पोनीटेल

पूरे बालों की टाइट हाई पोनीटेल बनाएं. पोनीटेल को थोड़ी दूरी पर बनाना क्लिप या लॉन्ग क्लिप से टाई करें.

  1. द एलीगेंट स्टाइल

बाईं तरफ़ पार्टिंग करके बालों का दो सेक्शन करें. बाईं तरफ़ के बालों को दाईं तरफ़ लाएं. दाईं तरफ़ से एक लट लेकर पीछे पिनअप करें. बाकी के बालों को कर्ल करके खुला छोड़ दें.

 

  1. स्ट्रेट हाई बन

यह सिंपल और सोबर हेयर स्टाइल सोनम को एलीगेंट लुक देती है. पूरे बालों को लेकर टाइट हाई बन बनाएं.

  1. पोनीटेल विद स्लाइट ट्विस्ट

सेंटर के बालों को ट्विस्ट करते हुए टॉप पर पिनअप करें. बाकी के पूरे बालों की टाइट पोनीटेल बनाएं. डिफरेंट लुक के लिए ये स्टाइल ट्राई करें.

जाह्नवी कपूर

यंग और फ्रेश लुक के लिए जानी जानेवाली बॉलीवुड की ‘धड़क गर्ल’ जाह्नवी कपूर की हेयर स्टाइल्स यंगस्टर्स में काफ़ी पॉप्युलर हैं. वेडिंग लुक हो या सिंपल कॉलेज लुक, जाह्नवी हर लुक में टीनएजर्स को लुभाती हैं. यंग लुक के लिए आप भी ट्राई करें उनकी ये ईज़ी व क्विक हेयर स्टाइल्स.

  1. वन साइड ब्रेड

बाईं तरफ़ मांग निकालकर बालों का दो सेक्शन लेकर सागर चोटी बनाएं और पीछे ले जाकर पिनअप करें.

  1. मिडल पार्टिंग विद ब्रेड्स

बालों की मिडल पार्टिंग करके दो सेक्शन में बांट लें. दोनों तरफ़ से चोटी बनाकर पीछे पिनअप कर दें.

  1. क्राउन फिशटेल

इसके लिए आपको किसी की मदद लेनी पड़ेगी. दाईं तरफ़ पार्टिंग करके बालों को दो सेक्शन में बांटें. बाईं तरफ़ के आगे के बालों की क्राउन चोटी बनाएं. क्राउन चोटी के साथ बाकी के बालों को लेकर फिशटेल बनाएं.

  1. द बोहो ब्रेड्स

सेंटर में ज़िगज़ैग पार्टिंग करें. दोनों तरफ़ से पतली-पतली चोटी बनाकर छोड़ दें. बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.

– संतारा सिंह

 यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को है इन चीज़ों की चाहत (Priyanka Chopra Reveals Her To Do List)

Aneeta Singh

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli