Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर रईसी, शाहरुख खान ने तोड़ा अक्षय, ऋतिक, सलमान का रिकॉर्ड (Raees box office collection day 2- Shahrukh Khan breaks Republic Day record)

शाहरुख खान ने अक्षय कुमार और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख की रईस इन ऐक्टर्स की फिल्मों पर भारी पड़ गई है. रईस ने दो दिनों में अब तक 46.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज़ के दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए और इसी के साथ यह गणतंत्र दिवस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट 22  जनवरी को रिलीज़ हुई थी और गणतंत्र दिवस के दिन इस फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि साल 2015 में रिलीज़ हुई बेबी ने 15.60 करोड़ की कमाई की थी. साल 2014 में सलमान खान की जय हो ने 26.25 करोड़ की कमाई की थी. 2013 में 25 जनवरी को फिल्म रेस 2 ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 20 करोड़ की कमाई की थी. साल 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने 26 जनवरी पर 23 करोड़ का बिज़नेस किया था.

कुल मिलाकर शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रईसी दिखा दी है. अब भी फिल्म के पास शनिवार और रविवार का दिन है, जिसका फ़ायदा इस फिल्म को मिल सकता है.

– प्रियंका सिंह

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli