Categories: FILMEntertainment

राज कुंद्रा के बिना ही कर रही हैं शिल्पा शेट्टी मां दुर्गा की पूजा, ट्रोलर्स ने पूछा ‘पोर्न फिल्मों का डायरेक्टर कहां है'(Raj Kundra Is Missing From Shilpa Shetty’s Durga Pooja, Netizens Troll Shilpa, Asks ‘Where Is Porn Director Madam’)

पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा को जमानत मिले काफी दिन हो चुके हैं, लेकिन जमानत के बाद न राज कुंद्रा ने एक भी पब्लिक अपीयरेंस दी है न शिल्पा ने कभी उनके बारे में कोई स्टेटमेंट दिया है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम नवरात्रि के समय कपल की एक साथ झलक दिखाई देगी, लेकिन शिल्पा अकेले ही नवरात्रि की पूजा पाठ करती नज़र आईं तो नेटीज़न्स उन्हें ट्रोल करने लगे और राज कुंद्रा को लेकर सवाल करने लगे.

दरअसल एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर दुर्गा आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने दोनों बच्चों बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ मां दुर्गा की आरती करती नज़र रही हैं. वीडियो में वियान जहां अपनी मां के साथ मंत्र गा रहे हैं वहीं नन्हीं समीशा हाथ में पूजा की थाली लेने की कोशिश कर रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, “मेरा मंडे मोटिवेशन…मेरे बच्चे और आस्था. कुछ चीज़ें अगली जनरेशन को तब तक नहीं समझाई जा सकतीं, जब तक वो उन्हें खुद के सामने होते हुए ना देखें. मेरे लिए ये महत्वपूर्ण है कि मेरे बच्चे भी उन्हीं संस्कारों के साथ बड़े हों जो मेरे माता-पिता ने मेरे अंदर डाले हैं.”

इस वीडियो में बच्चों के अलावा एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा स्टाफ मौजूद है, बस नहीं राज कुंद्रा इसमें कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि इससे पहले हर फेस्टिवल और हर पूजा पाठ में शिल्पा-राज साथ ही नज़र आते थे. इस वीडियो में जहां कई लोग शिल्पा की इस बात के लिए तारीफ कर रहे हैं कि वो बच्चों में अच्छे संस्कार डाल रही हैं, वहीं कुछ नेटीज़न्स उन्हें राज कुंद्रा के पूजा आरती से गायब होने पर ट्रोल भी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया कि ‘पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर को कहां छोड़ आई’ तो दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘अपने पति को भी कुछ संस्कार सिखा देतीं मैडम.’ ज़्यादातर यूज़र ये जानने में इंटरेस्टेड हैं कि राज कुंद्रा आखिर हैं कहाँ. हालांकि कई लोग शिल्पा की इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में मुश्किल हालात का बड़ी हिम्मत से सामना किया.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी वीडियो केस में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. लगभग दो महीने जेल में बंद रहने के बाद अब वह जमानत पर बाहर आ चुके हैं, लेकिन अब तक शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ या उन्हें लेकर किसी भी तरह की कोई पोस्ट शेयर नहीं की है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025
© Merisaheli