इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की ख़बरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. अब इस लिस्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने अपनी शादी और हनीमून प्लान के बारे में बताया है.
राजकुमार राव से शादी के प्लान पर पत्रलेखा ने कहा कि वो फिलहाल 6-7 साल तक शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते, लेकिन जब भी हमारी शादी होगी, बहुत खूबसूरत होगी और शादी के बाद हम कम से कम दो महीने के लंबे हनीमून पर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के परिवार वालों की तरफ से शादी को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं है.
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ के दौरान नज़दीक आए और क़रीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पत्रलेखा को राजकुमार राव के साथ वेब सीरीज़ ‘बॉस: डेथ और अलाइव’ में देखा गया था. फिलहाल पत्रलेखा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, वहीं राजकुमार राव फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जुहू बीच पर बनवाया बायो टॉयलेट, ख़र्च किए 10 लाख रुपए !
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…