Entertainment

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने शादी और हनीमून प्लान को लेकर किया यह ख़ुलासा ! (Rajkumar Rao and Patralekhaa plan for 2 months long honeymoon)

इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की ख़बरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. अब इस लिस्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने अपनी शादी और हनीमून प्लान के बारे में बताया है.

 

राजकुमार राव से शादी के प्लान पर पत्रलेखा ने कहा कि वो फिलहाल 6-7 साल तक शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते, लेकिन जब भी हमारी शादी होगी, बहुत खूबसूरत होगी और शादी के बाद हम कम से कम दो महीने के लंबे हनीमून पर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के परिवार वालों की तरफ से शादी को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं है.

बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ के दौरान नज़दीक आए और क़रीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पत्रलेखा को राजकुमार राव के साथ वेब सीरीज़ ‘बॉस: डेथ और अलाइव’ में देखा गया था. फिलहाल पत्रलेखा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, वहीं राजकुमार राव फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जुहू बीच पर बनवाया बायो टॉयलेट, ख़र्च किए 10 लाख रुपए ! 

 

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- असंतोष (Short Story- Asantosh)

 इस लड़की को कभी कोई चाह क्यों नहीं होती! कभी कोई असंतोष क्यों नहीं व्यापता?…

September 18, 2023

टीव्हीवरील या तरुण कलाकारांनी कमी वयातच घेतले स्वत:चे घर, पाहा कोण आहेत हे कलाकार (These Young TV Stars are Owners of Their Own House, Some at the Age of 15 and Some at the Age of 17 Bought Their Dream Home)

प्रेक्षकांमध्ये टीव्ही कलाकारांची लोकप्रियता बॉलिवूड सेलिब्रिटींपेक्षा कमी नाही. विशेषत: टीव्हीचे अनेक तरुण कलाकार छोट्या पडद्यावरील…

September 18, 2023
© Merisaheli