Categories: TVEntertainment

पति आदिल दुर्रानी से जल्द तलाक लेंगी राखी सावंत, बोलीं- नरक जैसी ज़िंदगी से अब मैं होना चाहती हूं आज़ाद (Rakhi Sawant Will Get Divorce From Husband Adil Durrani Soon, said- Now I want to be Free From Life like Hell)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कब क्या करेंगी, कब क्या कहेंगी, इसका अंदाज़ा लगा पाना वाकई मुश्किल है. पहले जहां अपने पति आदिल खान दुर्रानी को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने के बाद भी राखी उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थीं, तो वहीं अब उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है. राखी की मानें तो अब वो अपने पति आदिल खान दुर्रानी से तलाक लेना चाहती हैं, क्योंकि वो इस नरक जैसी ज़िंदगी से आज़ाद होना चाहती हैं. जी हां, राखी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो जल्द ही आदिल से तलाक लेंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि राखी सावंत के आरोपों की वजह से उनके पति आदिल दुर्रानी इन दिनों मैसूर जेल में अपनी रातें बिता रहे हैं. राखी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है तो वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने कथित तौर पर रेप का केस उनके खिलाफ दर्ज कराया है. इन आरोपों के चलते आदिल खान दुर्रानी काफी दिनों से जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. यह भी पढ़ें: 5 बार नमाज़ पढ़ने की बात कर बुरी तरह ट्रोल हुई राखी सावंत, यूजर्स ने दी सलाह- कभी गीता-रामायण भी पढ़ लिया करो (Rakhi Sawant Brutally Trolled For Offering Namaz 5 Times, Users Advice- ‘Take the time to read Geeta-Ramayana’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आदिल की बेगम बनने के बाद राखी इस्लाम धर्म का पालन कर रही हैं और रमजान महीने के शुरु होने के साथ ही राखी ने रोजे रखने शुरु कर दिए हैं. रमजान में रोजा रखने के अलावा वो 5 वक्त की नमाज़ भी अदा कर रही हैं. रोजा और नमाज को लेकर राखी लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं और हाल ही में उन्होंने कहा कि वो अब आदिल से तलाक चाहती हैं, जबकि पहले राखी ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए वो आदिल को नहीं छोड़ेगीं, उन्हें तलाक नहीं देंगीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में करीब एक महीने पहले ही राखी ने कहा था कि वो चाहती हैं कि आदिल को सज़ा मिले. ड्रामा क्वीन ने 6 फरवरी को आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी, रुपए और गहने की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राखी द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद 12 फरवरी को ईरानी महिला ने मैसूर पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज कराया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तलाक के मुद्दे पर राखी ने कहा कि वो पहले आदिल से तलाक नहीं लेना चाहती थीं, क्योंकि वो उससे बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने कहा कि आदिल ने जब उनका शोषण किया, उन्हें मुश्किल हालात में डाला, लड़ाई की, तब भी वो तलाक नहीं चाहती थीं. हालांकि आदिल ये कहते रहे कि वो मुझे तलाक देकर दूसरी शादी करेंगे, लेकिन अब महीने भर अकेले रहने के बाद यह समझ आया है कि इस आदमी के साथ शादी वाले रिश्ते में रहने का कोई मतलब नहीं है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी ने कहा जो मेरी इज्जत नहीं करता है, उसके साथ रहने का कोई तुक नहीं बनता है. वह अभी जेल में है, इसलिए अभी तलाक नहीं दे सकता है, लेकिन जैसे ही वो जेल से बाहर आएगा, मैं उसे तलाक दूंगी. मैं अब इस नरक जैसी ज़िंदगी से आज़ाद होना चाहती हूं और शांति से अपना जीवन जीना चाहती हूं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत के पति आदिल खान पर मैसूर में दर्ज हुआ रेप केस, ईरानी स्टूडेंट ने कराई FIR, कहा- इंटीमेट तस्वीरें भेजकर लीक करने की दी धमकी… (Rape Case Filed Against Rakhi Sawant’s Husband Adil Khan Durrani In Mysore, Iranian Woman Lodged FIR, Said- Adil Threatened To Leak Intimate Pictures…)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि आदिल से तलाक लेने का फैसला करने वाली राखी कहती हैं कि अब मैं सिर्फ अपने काम और अच्छी चीज़ों पर ध्यान देना चाहती हूं. रमजान चल रहा है और मैं रोजे रख रही हूं, इससे मुझे काफी शांति महसूस हो रही है और अब मैं पहले जैसी नरक की ज़िंदगी नहीं जीना चाहती.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

नवरात्रि 2024: तिथि, समय, महत्व, घटस्थापना मुहूर्त और वास्तु टिप्स… (Navratri 2024: Date-Time-Kalash Sthapana Muhurat And Vastu Tips)

नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का…

September 30, 2024

दुसऱ्या नवऱ्यानेही श्वेता तिवारीवर लावलेले आरोप, म्हणाली- ती(When Shweta Tiwari’s Second Husband Abhinav Kohli Accused Her of Lying)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…

September 30, 2024

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल? (How To Maintain A Secure Relationship?)

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…

September 30, 2024
© Merisaheli