काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें उड़ रही हैं. इस खबर में कितना सच्चाई हैं, ये तो अभी पता नहीं चला लेकिन अभी तक न तो परिणीति चोपड़ा ने इस बारे में कुछ कहा है और न ही आप नेता राघव चड्ढा ने इस बारे में कोई ऑफिसियल बयान दिया. लेकिन उनके पार्टी के सांसद मित्र और कलीग संजीव अरोरा ने कपल को ट्वीटर पर बधाई देकर इस खबर की पुष्टि की.
और अब सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने इस बात का खुलासा कर इस खुश खबर की पुष्टि की है कि उन्होंने खुद एक्ट्रेस से फोन पर बात की है. और उन्हें शादी की बधाई दी हैं.
हाल ही में डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान हार्डी संधू ने बताया- उन्होंने परिणीति को पहले ही फोन करके बधाई दे दी है. अपने इंटरव्यू में हार्डी संधू ने कहा- “मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उन्हें ख़ुशी है कि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं.”
सिंगर ने ये भी बताया कि साल 2022 की स्पाई-थ्रिलर ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे, तो तब शादी के बारे में खूब बातें होती थी. वे कहती थी कि मैं शादी तभी करूंगी जब मुझे ये दिल से ऐसा महसूस होगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है.
हार्डी संधू से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने बीत मंगलवार को ट्वीटर पर राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी थी. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, “मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं. उनकी यूनियन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले. मेरी शुभकामनाएं!!!”
जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…
बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…
पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है. ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं. डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें. दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर मॉडल-एक्टर और रियलिटी शो की जज बनी मलाइका अरोरा ने सोशल…
आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन…
दीपिका कक्कड़ फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी…