रामायण देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है! रामानंद सागर की रामायण देखने के इच्छुक दर्शक अब 28 मार्च से टीवी पर फिर से रामानंद सागर की रामायण देख सकेंगे. रामायण का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
टीवी पर एक बार फिर से इसलिए हो रहा है रामायण का प्रसारण
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी. दर्शकों की मांग को देखते हुए ही फिलहाल रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी है.
जब पहली बार टीवी पर शुरू हुआ था रामायण का प्रसारण
आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग पर फिलहाल रामायण का प्रसारण शुरू हो रहा है. आपको टीवी पर फिर रामायण के प्रसारण की खबर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…