Categories: TVEntertainment

दर्शकों के लिए ख़ुशख़बरी! 28 मार्च से टीवी पर फिर से देख सकेंगे रामानंद सागर की रामायण (Ramanand Sagar’s Ramayan Will Be Seen Again On TV From March 28)

रामायण देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है! रामानंद सागर की रामायण देखने के इच्छुक दर्शक अब 28 मार्च से टीवी पर फिर से रामानंद सागर की रामायण देख सकेंगे. रामायण का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

टीवी पर एक बार फिर से इसलिए हो रहा है रामायण का प्रसारण
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी. दर्शकों की मांग को देखते हुए ही फिलहाल रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर: कर्फ्यू तोड़ने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे (Corona Virus Curfew Effect: Comedian Sunil Grover Shared This Funny Meme On Social Media)

जब पहली बार टीवी पर शुरू हुआ था रामायण का प्रसारण
आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.

दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग पर फिलहाल रामायण का प्रसारण शुरू हो रहा है. आपको टीवी पर फिर रामायण के प्रसारण की खबर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते एकता कपूर के दो टीवी शो अब नहीं प्रसारित होंगे, इनकी जगह देखेगी राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ (Coronavirus Curfew Effects: Two TV Shows Of Ekta Kapoor Will Be Replaced By Ram Kapoor And Sakshi Tanwar’s Web Series ‘Kar Le Tu Bhi Mohabbat’)

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli