Categories: Fashion GuideFashion

ब्राइडल आउटफिट में बनारसी साड़ी है बेस्ट ऑप्शन (Banarasi Saree Is The Best Option In A Bridal Outfit)

ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी (Traditional Indian Saree) में बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) है बेस्ट ऑप्शन है. जब भी पारंपरिक भारतीय साड़ियों का ज़िक्र आता है, बनारसी साड़ी अधिकतर महिलाओं पहली पसंद होती है. बात अगर ब्राइडल आउटफिट यानी शादी के जोड़े की हो, तो बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. शादी-ब्याह हो, कोई ख़ास फंक्शन हो या त्यौहार, हर ख़ास और शुभ मौके पर ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि बनारसी साड़ी हर महिला पर अच्छी लगती है. बनारसी साड़ी रिच और रॉयल नज़र आती है इसीलिए महिलाएं इसे पहनकर सबसे अलग और खूबसूरत नज़र आती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स.

बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स (Smart And Modern Tips To Wear Banarasi Saree)

1) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज़ और मॉडर्न ज्वेलरी पहनें.

2) बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़, कॉर्सेट, ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.

3) बनारसी साड़ी के साथ कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं.

4) यंगस्टर्स बनारसी साड़ी के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, केप, शर्ट ब्लाउज़ आदि पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी (Anushka Sharma, Deepika Padukone, Sonam Kapoor… Popular Bollywood Celebrities Dazzled Their Look In Traditional Banarasi Saree)

5) अलग-अलग ओकेज़न के लिए अलग बनारसी साड़ी पहनकर आप न्यू लुक पा सकती हैं, जैसे- वेडिंग फंक्शन के लिए सिल्क बनारसी साड़ी, समर वेडिंग के लिए
ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी आदि.

इन 10 एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:

6) कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचर वाली साड़ी पहनें.

7) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)

Kamla Badoni

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli