Categories: FILMEntertainment

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज बंधे शादी के बंधन में, देखें वेडिंग सेरेमनी की एक्सक्लुसिव फोटोज (Rana Daggubati ties the knot with Miheeka Bajaj, See Exclusive Photos of Their Wedding Ceremony)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐक्शन स्टार और फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती अपनी लेडी लव मिहिका बजाज के साथ 8 अगस्त को शादी के बंधन मे बंध गए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रहे है. मिहिका ने शादी में हल्का गुलाबी रंग का लहंगा पहना है, साथ में हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी में वो इतनी प्यारी लग रही हैं कि उन पर से नज़रें ही हट नहीं रही हैं. राणा दग्गुबाती भी बेज गोल्ड कलर के कुर्ता में बेहद जंच रहे हैं. दोनों की शादी की सभी रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में संपन्न हुईं.

शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा खयाल
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी समारोह में सैनिटाइजर्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया. साथ ही इस शादी में महज 30 खास मेहमानों को बुलाया गया था और शादी में आए मेहमानों ने मास्क पहने हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार शादी में आये सभी मेहमानों का पहले कोविड टेस्ट भी कराया गया.

शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से


दोनों की शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत जुबिली हिल्स स्थित मिहिका बजाज के घर पर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से हुई, जिसमें परिवार के साथ-साथ भाभी सामंथा अक्किनेनी और भाई नागा चैतन्‍य जैसे खास मेहमान शामिल हुए.

राणा और मिहिका ने मई में की थी सगाई


बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने मई में सगाई की थी और राणा ने जुलाई में बताया था कि वह 8 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्हन मिहिका की एक डिजाइन फर्म है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबाती जल्द ही फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में नजर आएंगे. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज में थोड़ी देर हो सकती है. साउथ की फिल्मों के अलावा राणा दग्गुबाती ‘दम मारो दम’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘हाउसफुल 4’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Photo courtesy: Instagram

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli