Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बिटिया का वेलकम होगा उनके नए रीकंस्ट्रक्ट हुए 8 मंज़िला पुश्तैनी घर कृष्णा राज बंगले में… नन्ही प्रिन्सेस के लिए पूरा एक फ़्लोर है तैयार… (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt To Soon Shift Into The Newly Constructed 8 Storey Krishna Raj Bungalow With Their Baby Girl, Deets Inside)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) हैं बॉलीवुड (Bollywood) के न्यू पैरेंट्स (new parents) आलिया ने 6 नवम्बर को बिटिया को जन्म दिया, जिसके बाद फैंस और पूरे कपूर ख़ानदान में जश्न का माहौल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आलिया में सी सेक्शन से एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया और दोनों ही हेल्दी हैं.

इसी बीच एक और ख़ास ख़बर आ रही है कि कपल अपनी बेटी को न्यूली कंस्ट्रक्ट अपने पुश्तैनी घर कृष्णा राज बंगले में वेल्कम करेगा. ये आठ मंज़िला आलीशान बांगला पिछले तीन सालों से रेनोवेट हो रहा था. शादी से पहले भी अक्सर आलिया और नीतू कपूर को कंस्ट्रक्शन साइट पर देखा जाता रहा है. अब इसी बंगले में पूरा कपूर खानदान शिफ़्ट होनेवाला है.

इसमें एक पूरा फ़्लोर बेबी का होगा लेकिन जब तक वो थोड़ी बड़ी नहीं हो जाती तब तक वो मम्मी पापा के साथ रहेगी. नीतू कपूर का भी अपना एक फ़्लोर होगा, रिद्धिमा का भी एक फ़्लोर होगा. वो जब भी मुंबई आएंगी तब यहां अपनी बेटी के साथ रुकेंगी. वाली के फ़्लोर्स पर स्विमिंग पूल व अन्य सुख-सुविधा और दफ़्तर आदि होंगे. इतना ही नहीं इस नए आलीशान घर में दिवंगत ऋषि कपूर के लिए भी ख़ास जगह बनाई गई है, जहां उनकी यादें रहेंगी.

करोड़ों की क़ीमत वाले इस बंगले में सुख-सुविधा के तमाम साधन मौजूद हैं और अब कपूर परिवार तैयार है अपनी नन्ही प्रिन्सेस को नए घर में वेल्कम करने के लिए.

Geeta Sharma

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli