Entertainment

#Ranbir Kapoor’s 42nd Birthday Bash: रणबीर कपूर हुए 42 के, मॉम नीतू कपूर, बेस्ट फ्रेंडफॉरेवर आकाश अंबानी, अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्टर ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, लेट मिडनाइट सेलिब्रेशन में स्टाइल में पहुंचे ये सेलेब्स (Ranbir Kapoor Celebrates Birthday With Mom Neetu Kapoor, BFFs Akash Ambani, Arjun Kapoor, Aditya Roy Kapur )

‘एनिमल’ स्टार रणबीर कपूर (Animal Star Ranbir Kapoor) आज अपना 42वा बर्थडे (42th Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपना बर्थडे घर पर मॉम नीतू कपूर (Mom Neetu Kapoor) के साथ सेलिब्रेट किया. इस लेटनाइट और इंटिमेट सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंडस फॉरेवर आकाश अंबानी (Aakash Ambqni, आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) अर्जुन कपूर (Arjun K apoor आने भी शिरकत की.

आज 28 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 42 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपना लेट नाइट बर्थडे बैश अपने घर पर अपने गिने चुने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया.

रणबीर कपूर की मॉम और वेटरन एक्ट्रेस नीतू सिंह भी अपने बेटे के लेट नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए उनके घर गईं थीं. उन्हें भी देर रात आरके के घर के बाहर स्पॉट किया गया.

एनिमल एक्ट्रेस रणबीर कपूर के क्लोज और बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर आकाश अंबानी की तस्वीर एक्टर के घर के बाहर क्लिक की गई.

रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर के साथ काम कर चुके आदित्य रॉय कपूर अपने लेटेस्ट दाढ़ी वाले लुक को फ्लॉन्ट करते हुए पार्टी में शामिल हुए.

अर्जुन कपूर भी अपनी गाड़ी में बैठकर फोन पर बात करते आर के के घर जाते हुए स्पॉट हुए.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अर्जुन कपूरला झालाय भयंकर आजार, सिंघम अगेनच्या प्रमोशन दरम्यान सांगितला स्पष्ट (Arjun Kapoor’s Illness Revealed, Actor is Struggling with This Health Problem)

बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…

November 9, 2024

देबिना आणि गुरूमीतची धाकटी मुलगी दिविशा होणार २ वर्षांची, बर्थडे पार्टीला सुरुवात (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, See Photo)

टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…

November 9, 2024

स्टार प्रवाहवरील आई कुठे काय करते ह्या मालिकेने मधुराणी प्रभुलकरला काय दिलं? ( Aai Kuthe Kay Karte Goes Off Air What Madhurani Prabhulkar Feel)

पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…

November 9, 2024
© Merisaheli