वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने फैंस और चाहने वालों को एक बहुत बड़ा सरप्राइज़ दिया है. वो सरप्राइज है एक्टर ने आर्क्स नाम से अपना लाइफस्टाइल ब्रांड (ARKS Lifestyle Brand) लॉन्च किया है.
एनीमल फेम स्टार रणबीर कपूर ने 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज देकर उनका ज़ोरदार वेलकम किया है. एक्टर ने अपना लाइफस्टाइल ब्रांड आर्क्स (Arks) लॉन्च कर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को ये सरप्राइज दिया है. एक्टर ने अपने ब्रांड का पहला स्टोर मुंबई में खोला है.
स्टोर की लॉन्चिंग के मौके पर रणबीर कपूर अपने फैंस से मिले. उनके साथ एक्टर ने खूब सारी बातें भी की. एक्टर ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ्स से लेकर उनके साथ फोटोज भी क्लिक की.
ARKS की लॉन्चिंग के दौरान रणबीर कपूर बेहद खुश दिखाई दिए. अपने न्यू लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS को लॉन्च करने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इस मौके पर एक्टर वाइट टी शर्ट और बेज पेंट के साथ वाइट स्नीकर्स टीम अप करते हुए दिखाई दिए. उनके ब्रांड की तरह उनके लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
रणबीर कपूर ने अपने लाइफ स्टाइल ब्रांड को लॉन्च करने की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
रणबीर कपूर के इस लाइफस्टाइल ब्रांड को खासतौर से पुरुषों के लिए लॉन्च किया गया है.
इस ब्रांड में पुरुषों के लिए कॉटन जर्सी टी शर्ट, स्वेटशर्ट, निटेड हुडी, पोलो टीशर्ट, फ्लैट निट टीशर्ट, लिनेन शर्ट, स्टाइलिश डेनिम बाइकर जैकेट्स के अलावा और भी ऑप्शंस हैं.
"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…
करोना काल में ऑनलाइन हुआ प्यार, साल 2020 में बंधे शादी के बंधन में और…
प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…
टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…
You are in a place where you want your child to be on his best…
टीवी से लेकर फिल्मों तक का अंकिता लोखंडे का अभिनय का सफ़र बेहद दिलचस्प रहा…