वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने फैंस और चाहने वालों को एक बहुत बड़ा सरप्राइज़ दिया है. वो सरप्राइज है एक्टर ने आर्क्स नाम से अपना लाइफस्टाइल ब्रांड (ARKS Lifestyle Brand) लॉन्च किया है.
एनीमल फेम स्टार रणबीर कपूर ने 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज देकर उनका ज़ोरदार वेलकम किया है. एक्टर ने अपना लाइफस्टाइल ब्रांड आर्क्स (Arks) लॉन्च कर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को ये सरप्राइज दिया है. एक्टर ने अपने ब्रांड का पहला स्टोर मुंबई में खोला है.
स्टोर की लॉन्चिंग के मौके पर रणबीर कपूर अपने फैंस से मिले. उनके साथ एक्टर ने खूब सारी बातें भी की. एक्टर ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ्स से लेकर उनके साथ फोटोज भी क्लिक की.
ARKS की लॉन्चिंग के दौरान रणबीर कपूर बेहद खुश दिखाई दिए. अपने न्यू लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS को लॉन्च करने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इस मौके पर एक्टर वाइट टी शर्ट और बेज पेंट के साथ वाइट स्नीकर्स टीम अप करते हुए दिखाई दिए. उनके ब्रांड की तरह उनके लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
रणबीर कपूर ने अपने लाइफ स्टाइल ब्रांड को लॉन्च करने की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
रणबीर कपूर के इस लाइफस्टाइल ब्रांड को खासतौर से पुरुषों के लिए लॉन्च किया गया है.
इस ब्रांड में पुरुषों के लिए कॉटन जर्सी टी शर्ट, स्वेटशर्ट, निटेड हुडी, पोलो टीशर्ट, फ्लैट निट टीशर्ट, लिनेन शर्ट, स्टाइलिश डेनिम बाइकर जैकेट्स के अलावा और भी ऑप्शंस हैं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…