बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) कुछ ही महीनों बाद पैरेंट्स बननेवाले हैं. शादी के छः साल बाद बेबी को वेलकम करने को लेकर खासकर रणवीर काफी एक्साइटेड हैं और हर मीडिया इंटरेक्शन में इस बारे में बात करते नजर (Ranveer Singh on fatherhood) आ जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि वो बेटा चाहते हैं या बेटी.
हाल ही में मीडिया से सवाल जवाब सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि वो या चाहते हैं बेबी गर्ल या बेबी बॉय. इस पर रणवीर ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर उनके फैंस भी खुश हो जायेंगे. रणवीर ने कहा, “जब आप मंदिर जाते हो तो क्या पुजारी आपसे पूछते हैं कि आपको लड्डू चाहिए या शीरा. आपको जो भी मिलता है, आप ग्रहण करते हैं ना, क्योंकि वो प्रसाद होता है. तो यही लॉजिक बेबी के बारे में भी लागू होता है.”
बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि वो दीपिका जैसी बेबी गर्ल (Ranveer wants baby girl) चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि दीपिका इतनी क्यूट बेबी गर्ल थी ना कि मैं चाहता हूं कि मुझे भी भगवान उनके जैसी एक बेटी दे दें बस.
हाल ही में रणवीर सिंह मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और कृति सेनन (Kriti Senon) के साथ वाराणसी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ जी (Ranveer Singh visits Kashi Vishwanath) के दर्शन किए और फिर नमो घाट पर रैंप वॉक भी किया. यहां भी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पापा बनने को लेकर अपना इमोशन बयां किया. बच्चे के जन्म से पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन करने से वो बेहद खुश लग रहे थे.
रणवीर-दीपिका ने फरवरी में फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह सितंबर में अपनी पहली संतान को जन्म देने जा रही हैं. कपल शादी के छह साल बाद पैरेंट्स बननेवाले हैं.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…