Entertainment

रणवीर सिंह बेटा चाहते हैं या बेटी, एक्टर ने खुद किया रिवील, बोले – भगवान के प्रसाद में लड्डू मिले या शीरा, सब स्वीकार (Ranveer Singh wants Baby Girl or Baby Boy, Actor Reveals in interesting way, Says- Whether you get Laddoo Or Sheera in Prasaad…)

बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) कुछ ही महीनों बाद पैरेंट्स बननेवाले हैं. शादी के छः  साल बाद बेबी को वेलकम करने को लेकर खासकर रणवीर काफी एक्साइटेड हैं और हर मीडिया इंटरेक्शन में इस बारे में बात करते नजर (Ranveer Singh on fatherhood) आ जाते हैं. हाल ही में  एक्टर ने बताया कि वो बेटा चाहते हैं या बेटी.

हाल ही में मीडिया से सवाल जवाब सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि वो या चाहते हैं बेबी गर्ल या बेबी बॉय. इस पर रणवीर ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर उनके फैंस भी खुश हो जायेंगे. रणवीर ने कहा, “जब आप मंदिर जाते हो तो क्या पुजारी आपसे पूछते हैं कि आपको लड्डू चाहिए या शीरा. आपको जो भी मिलता है, आप ग्रहण करते हैं ना, क्योंकि वो प्रसाद होता है. तो यही लॉजिक बेबी के बारे में भी लागू होता है.” 

बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि वो दीपिका जैसी बेबी गर्ल (Ranveer wants baby girl) चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि दीपिका इतनी क्यूट बेबी गर्ल थी ना कि मैं चाहता हूं कि मुझे भी भगवान उनके जैसी एक बेटी दे दें बस.

हाल ही में रणवीर सिंह मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और कृति सेनन (Kriti Senon) के साथ वाराणसी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ जी (Ranveer Singh visits Kashi Vishwanath) के दर्शन किए और फिर नमो घाट पर रैंप वॉक भी किया. यहां भी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पापा बनने को लेकर अपना इमोशन बयां किया. बच्चे के जन्म से पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन करने से वो बेहद खुश लग रहे थे.

रणवीर-दीपिका ने फरवरी में फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह सितंबर में अपनी पहली संतान को जन्म देने जा रही हैं. कपल शादी के छह साल बाद पैरेंट्स बननेवाले हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli