रैपर और म्यूजिक सेंसेशन रफ़्तार (Rapper Raftaar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. रफ्तार ने दूसरी शादी (Rapper Raftaar Ties The Knot) रचा ली है. उन्होंने फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा (Fashion Stylist Manraj Jawanda) संग ब्याह कर लिया है. फिलहाल उनकी शादी और वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
रफ्तार ने पहली पत्नी से तलाक के बाद शुक्रवार 31 जनवरी को मनराज संग गुपचुप फेरे लिए. उनकी शादी की पहली तस्वीर (Rapper Raftaar wedding pics) सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों दूल्हा दुल्हन के रूप में परफेक्ट लग रहे हैं और पति पत्नी बनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. रफ्तार और मनचंदा की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (Rapper Raftaar pre wedding celebration pics) की भी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
हालांकि रफ्तार ने अपनी शादी का कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी हल्दी से लेकर संगीत तक की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. हल्दी फंक्शन के लिए कपल ने येलो और वाइट आउटफिट पहना था, वहीं संगीत नाइट में मल्टीकलर आउटफिट में वो अपनी दुल्हनिया के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा रफ्तार और मनराज की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसे उनके फैंस ने X पर शेयर किया है. दोनों ने साउथ इंडियन रीति रिवाज़ से फेरे लिए और इस दौरान बेहद खुश भी नजर आए. उनकी शादी में सिर्फ उनकी फैमिली, करीबी रिश्तेदार और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. रैपर की दूसरी पत्नी मनराज जवंदा पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं.
बता दें कि रफ्तार की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी साल 2016 में कोमल से हुई थी. पांच साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. उन्होंने 2020 में तलाक की अर्जी दे दी और फाइनली दोनों अलग हो गए थे.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…