Categories: TVEntertainment

‘नागिन 6’ में हुई रश्मि देसाई की एंट्री, एक्ट्रेस ने शेयर किया फर्स्ट नागिन लुक(Rashami Desai Enters in ‘Nagin 6’ as Laal Naagin, reveals first look as Nagin)

‘नागिन 6’ शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. ‘नागिन 6’ में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं और दर्शक उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी कर रहे हैं. शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें टीवी की बड़ी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री कराई है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिवील हुआ है.

रश्मि देसाई ने अपने नगीन लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि वो अब तक की सबसे हॉट नागिन होंगी.

तस्वीरें शेयर करते हुए रश्मि ने ये भी रिवील किया है कि वो लाल नागिन के खतरनाक रोल मे होंगी. रश्मि ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपग्रेड करने दें. आज रात ‘नागिन 6’ का एपिसोड देखना मत भूलिए.” #lalnagin

लुक की बात करें तो इसमें रश्मि लाल रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. हैवी ज्वेलरी के साथ रश्मि परफेक्ट नागिन लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और उनका यह लुक भी उनके फैंस को पसंद आ रहा है. फैंस लगातार कमेंट करके उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले कई दिनों से रश्मि के नागिन 6 में एंट्री की चर्चा थी और आखिरकार शो के सेट से ये तस्वीरें शेयर करके रश्मि देसाई ने यह ऐलान कर दिया है कि वो का हिस्सा बन चुकी हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

यदि ग़लती से गणेशजी की मूर्ति टूट जाए तो क्या करें? (What To Do If The Idol Of Ganesha Breaks Accidentally?)

गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…

September 12, 2024

गणरायाच्या दर्शनासाठी एकता कपूरच्या घरी गेली श्रद्धा आर्या, साडीच्या पदराने लपवला बेबी बंप(Shraddha Arya Reached Ekta Kapoor’s House to Seek Blessings of Ganpati Bappa, She Hiding Her Baby Bump With Pallu of Saree)

'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…

September 12, 2024

कहानी- इत्र (Short Story- Itra)

"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने ‌से‌ मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…

September 12, 2024

मी खूप थकलोय… मृत्यूपूर्वी अनिल मेहता यांनी मलायका आणि अमृता यांना सांगितलेली गोष्ट(Malaika Arora’s father in final phone call to daughters before jumping off to death)

मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…

September 12, 2024
© Merisaheli