‘नागिन 6’ शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. ‘नागिन 6’ में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं और दर्शक उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी कर रहे हैं. शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें टीवी की बड़ी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री कराई है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिवील हुआ है.
रश्मि देसाई ने अपने नगीन लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि वो अब तक की सबसे हॉट नागिन होंगी.
तस्वीरें शेयर करते हुए रश्मि ने ये भी रिवील किया है कि वो लाल नागिन के खतरनाक रोल मे होंगी. रश्मि ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपग्रेड करने दें. आज रात ‘नागिन 6’ का एपिसोड देखना मत भूलिए.” #lalnagin
लुक की बात करें तो इसमें रश्मि लाल रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. हैवी ज्वेलरी के साथ रश्मि परफेक्ट नागिन लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और उनका यह लुक भी उनके फैंस को पसंद आ रहा है. फैंस लगातार कमेंट करके उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से रश्मि के नागिन 6 में एंट्री की चर्चा थी और आखिरकार शो के सेट से ये तस्वीरें शेयर करके रश्मि देसाई ने यह ऐलान कर दिया है कि वो का हिस्सा बन चुकी हैं.
Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…