Home Cleaning Tips: घर का कोना कोना कैसे रखें जर्म फ्री, अपनाएं ये ईजी टिप्स(Home Cleaning Tips: Beat Germs All Over Your House, Try These Easy Cleaning Ideas)

अपने घर को साफ़ तो हम सभी रखते हैं, लेकिन उसे जर्म फ्री बनाए रखना भी हमारी ही ज़िम्मेदारी है. इससे घर के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं. आइए जानें, कैसे जर्म फ्री रखें घर की आवश्यक चीज़ों को-

टेलीफोन केयर
• टेलीफोन का इस्तेमाल घर के सदस्य और मेहमान सभी करते हैं. अतः इन्हें रोज़ डिसइंफेक्टेड से साफ़ करना आवश्यक है.
• माउथपीस और ईयर फोन को ख़ासतौर पर साफ़ करें. इससे फोन की सतह पर मौजूद कीटाणु नष्ट हो जाएंगे और फोन जर्म फ्री हो जाएगा.

टीवी केयर


• टीवी की सफ़ाई शुरू करने से पहले मेन स्वीच ऑफ कर दें.
• टीवी साफ़ करने के लिए ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए कॉटन के कपड़े का प्रयोग करें. कुछ नए मॉडल्स में स्पेशल कोटिंग होती है. अत: आपको टीवी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है तो बेहतर होगा कि मुलायम कपड़े से डस्टिंग करें.
• एलसीडी टीवी को सूखे मुलायम कपड़े से ही पोंछें. अगर दाग़ पड़ गया हो तो पहले पानी में विनेगर मिलाकर कॉटन के कपड़े से साफ़ करें, फिर तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें. स्क्रीन को ज़्यादा रगड़कर साफ़ न करें. इससे इसका पिक्सल डैमेज हो सकता है.
• टीवी स्क्रीन साफ़ करने के लिए न्यूज़पेपर का इस्तेमाल न करें.

कंप्यूटर केयर
• कंप्यूटर की सफ़ाई से पूर्व सुनिश्‍चित कर लें कि वह पूरी तरह स्विच ऑफ हो.
• सप्ताह में एक बार कंप्यूटर मॉनीटर की स्क्रीन को डिसइंफेक्टेड से (ऊपर बताए गए तरी़के से) साफ़ करें और उसके पिछले हिस्से को वैक्यूम क्लीन करें. कीबोर्ड पर लगी धूल झाड़ने के लिए उसे उल्टा करें और हल्के हाथों से थपथपाएं. फिर सीधा करके कीज़ (कीबोर्ड) को भी डिसइंफेक्टेड से साफ़ करें. वैक्यूम क्लीनर के ब्लोअर से सीपीयू को साफ़ करें.
• इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स की सफ़ाई के लिए बाज़ार में फाइबर ब्रश मिलते हैं, कंप्यूटर को इनकी सहायता से रोज़ साफ़ करें.

मोबाइल केयर
• हाथ गीले हों तो मोबाइल का उपयोग करने से पहले हाथ पोंछ लें.
• फोन गीला हो जाए तो पहले उसे बाहर से पोंछें और फिर फोन को अपने आप (पंखे आदि की हवा में) सूखने दें. यदि भीगते समय फोन ऑन या ऑफ़ की स्थिति में है, तो जब तक वह पूरी तरह सूख न जाए उसे इसी स्थिति में रहने दें. फोन भीगा हुआ हो तो इसका उपयोग न करें, क्योंकि इससे इसके कंपोनेंट्स शॉर्ट हो सकते हैं. यदि सूखने के बाद भी फोन सही ढंग से काम नहीं करता तो इसे ऑथराइ़ज़्ड डीलर को दिखाएं.
• कोशिश करें कि फोन नीचे न गिरे, क्योंकि इससे इस पर स्क्रैचेस आ सकते हैं और इसके अंदरूनी पार्ट्स अपनी जगह से डिस्लोकेट (दूसरी जगह पहुंचना) हो सकते हैं. अपने मोबाइल को केस में रखें अथवा बेल्ट क्लिप का प्रयोग करें.
• ज़्यादा गर्मी की वजह से मोबाइल की बैटरी या ट्रांसीवर (वह हिस्सा, जो रेडियो तरंगों को कैच कर के उन्हें ऑडियो तरंगोेें में बदलता है) ख़राब हो सकता है. इसी तरह बहुत अधिक ठंड की वजह से भी मोबाइल की कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है. आपके मोबाइल पर मौसम का कैसा असर हो सकता है? यह जानने के लिए अपने मोबाइल का मैन्युअल पढ़ें.

आईपॉड केयर
• आईपॉड को प्लास्टिक कवर में रखें. इससे यह पानी से काफ़ी हद तक सुरक्षित और साफ़ रहेगा.
• आईपॉड को साफ़ करने से पहले इसमें जुड़े सभी कॉर्डस को अनप्लग कर लें और ‘होल्ड’ का बटन दबा कर इसके सारे कंट्रोल्स को भी ‘लॉक’ कर दें. फिर हल्के गीले कपड़े से इसे पोंछ लें.
• आईपॉड का इस्तेमाल सामान्य तापमान पर करें. इनके उपयोग के लिए 32 से 95 डिग्री फॉरेनहाइट तक का तापमान उपयुक्त होता है. यदि आईपॉड के इस्तेमाल के दौरान इसका तापमान ऊपर बताए गए तापमान से ़ज़्यादा हो जाता है तो यह ख़राब हो सकता है.
• आईपॉड से कॉर्ड्स को जोड़ते समय सावधानी रखें, क्योंकि कॉर्ड्स के कनेक्टिंग पार्ट्स पर नाज़ुक पिन्स लगी होती हैं, जो बहुत जल्दी टूट सकती हैं.
• आईपॉड की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करें, क्योंकि इससे आप ज़्यादा समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगी.

वॉशिंग मशीन केयर

Household. Housemaid at daily work


• वॉशिंग मशीन की सफ़ाई के लिए उसे खाली करके गरम पानी भरे, इसमें 1 कप विनेगर मिलाएं और मशीन चला दें. थोड़ी देर चालू रखने के बाद मशीन बंद करें और उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालकर थोड़ी देर वॉश मोड पर चलाकर बंद कर दें. मशीन को एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ देें. एक घंटे के बाद मशीन को रीस्ट्रार्ट करके पूरा वॉशिंग फिर चलाएं.
• मशीन बंद होने के बाद गीले कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह साफ़ करें.
• वॉशिंग मशीन में कपड़े साफ़ करने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का ही प्रयोग करें.

वॉटर फिल्टर
• वॉटर फिल्टर को महीने में एक बार अवश्य साफ़ करें.
• इसके लिए फिल्टर के प्यूरिफाइंग कैंडल्स को निकालकर गरम पानी में माइल्ड सोप में धोएं. कैंडल्स में जमी गंदगी साफ़ करने के लिए सॉफ्ट कैंडल्स का इस्तेमाल करें. साफ़ करने के बाद पानी से धोकर सुखा दें
• 6 महीने में एक बार स्पेशलिस्ट से साफ़ कराएं.

स्टीम आयरन केयर


• स्टीम आयरन में हमेशा डायल्युटेड पानी का ही इस्तेमाल करें. कपड़ों को इस्त्री करने के बाद बचा हुआ पानी निकाल दें.
• आयरन को साफ़ करने के लिए गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें.
• आयरन की बॉडी को प्लग प्वॉइंट से दूर रखें.
• बेकिंग सोडा और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर कपड़े से आयरन की समय-समय पर सफ़ाई करती रहें.

बुक केयर


• बुक शेल्फ में ठूंस-ठूंस कर क़िताबें न भरें. केवल 60 फ़ीसदी हिस्से में ही बुक्स रखें, शेष हिस्से को खुला ही
• रहने दें.
• बुक शेल्फ की डस्टिंग रोज़ करें. शेल्फ में बुक्स को खड़ा रखें, इससे उनका आकार ठीक रहता है. ़़
• ज्यादा उपयोग में आनेवाली क़िताबों को आगे व कम उपयोग में आनेवाली क़िताबों को पीछे रखें.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान केस अपडेट- दोन आरोपींसह आयपी अॅड्रेसचा शोध ( Salman Khan House Firing Case Mumbai Police Traced Ip Address Of Criminal)

सलमान खानच्या घरावर झालेल्या गोळीबार प्रकरणात आणखी एक नवीन अपडेट समोर आले आहे. 14 एप्रिल…

April 16, 2024

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli