चिली पोटैटोज़: किड्स पार्टी एपेटाइज़र (Chilli Potatoes: Kids Party Appetizer)

किड्स पार्टी (Kids Party) के लिए ईज़ी और टेस्टी डिश (Tasty Dish) बनाना चाहते हैं, तो चिली पोटैटोज़ (Chilli Potatoes) ट्राई करें. यह बच्चों की फेवरेट डिश हैं, तो क्यों न इस किड्स पार्टी पर बर्गर-पिज़्ज़ा की जगह चाइनीज़ डिश बनाई जाए. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी (Easy Recipe).

सामग्री:

  • 3 आलू (1 इंच मोटे टुकड़ों में काट लें)
  • डेढ़ टेबलस्पून लहसुन
  • 2 हरी प्याज़, 3/4 कप शिमला मिर्च, 2-3 हरी मिर्च, (सभी बारीक़ कटे हुए)
  • 1+1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1/4+3/4 टीस्पून पैपरिका
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
  • आधा-आधा टेबलस्पून सोया सॉस और विनेगर
  • 1 टेबलस्पून रेड चिली सॉस
  • नमक स्वादानुसार

और भी पढ़ें: किड्स पार्टी एपेटाइज़र: क्रिस्पी चायनीज़ वेजीटेबल्स वॉन्टन्स (Kids Party Appetizer: Crispy Chinese Vegetables Wonton)

विधि:

मेरिनेशन के लिए:

  • बाउल में रेड चिली सॉस, पैपरिका और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं.
  • आलू के टुकड़ों को नमक मिले पानी में 30 मिनट तक डुबोकर रखें.
  • फिर पैन में थोड़ा-सा नरम होने तक उबाल लें.
  • ध्यान रहे, ज्यादा नहीं उबालना है.
  • आंच से उतारकर पानी निथार लें. इनके ऊपर 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, बचा हुआ पैपरिका और नमक बुरककर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.

चिली पोटैटोज़ के लिए

  • पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके लहसुन, हरी प्याज़, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • 2-3 मिनट बाद सोया सॉस, विनेगर, थोड़ा-सा पानी और रेड चिली सॉसवाला पेस्ट डालें.
  • बचे हुए कॉर्नफ्लोर में थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बनाएं और चिली पोटैटोज़ में डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • तले हुए पोटैटोज़ स्लाइसेस मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • हरी प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.

और भी पढ़ें: पॉप्युलर इंडो-चायनी•ज़ फ्लेवर: स्प्रिंग रोल (Popular Indo-Chinese Flavour: Spring Roll)

बच्चों के लिए 10 टिफिन रेसिपीज़, देखें वीडियो:

Summary
Recipe Name
Chilli Potatoes (चिली पोटैटोज़)
Author Name
Published On
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड आणि मँगो लस्सी (Tangy Tomato With Watermelon And Mango Lassi)

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड साहित्यः 6 टोमॅटो, 3 कप कलिंगडाच्या फोडी, अर्धा कप पिठी साखर,…

April 11, 2024

ईद स्पेशल: जाफ़रानी ज़र्दा (Eid Special: Zafrani Zarda)

ईद के मौके पर अपनों के साथ लें हैदराबादी स्टाइल ज़ाफ़रानी ज़र्दा का लुत्फ़. तो…

April 10, 2024

Dhaniya Mirch Kukkad

Ingredients250 gm chicken pieces, 10 gm coriander seeds, 1 gm bay leaf, 1 gm cinnamon…

April 10, 2024

ग्रेप अ‍ॅण्ड लेमन ग्रास कुलर आणि कोकम कोला (Grape And Lemon Grass Cooler, Kokum Cola)

ग्रेप अ‍ॅण्ड लेमन ग्रास कुलर साहित्यः 1 किलो हिरवी द्राक्षे, पाऊण कप चहाची पात, पाव…

April 10, 2024

मिश्र फळांचं श्रीखंड आणि बासुंदी (Mix Fruit Srikhand And Basundi)

मिश्र फळांचं श्रीखंड साहित्य : अर्धा किलो तयार साधं श्रीखंड (केशर वेलची श्रीखंडही घेता येईल),…

April 9, 2024

Coconut and Yoghurt Dessert

The recipe consists of 4 elements that are beautifully brought together to tantalise your tastebuds…

April 8, 2024
© Merisaheli