करवा चौथ स्पेशल: पनीर काली मिर्च इन वाइट ग्रेवी (Karwa Chauth Special: Paneer Kali Mirch In White Gravy)

करवा चौथ के खास मौके पर क्या बनाया जाए, यह सोचकर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं इजी और क्विक बनने वाली टेस्टी डिश- पनीर काली मिर्च इन वाइट ग्रेवी. खाने में लज़ीज़ इस डिश को एक बार जरूर ट्राई करें. स्वाद भूल नहीं पाएंगे.

सामग्री:

  • 500 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 50 ग्राम बटर
  • 100 ग्राम दही (फेंटा हुआ)
  • 100 ग्राम उबले हुए काजू और मगज का पेस्ट
  • 100 ग्राम फ्रेश क्रीम
  • 5-6- हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • 3/4 टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, अदरक (कद्दूकस किया हुआ), कसूरी मेथी और कालीमिर्च पाउडर
  • गार्निशिंग के लिए थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • कड़ाही में बटर पिघलाकर फेंटा हुआ दही, काजू-मगज का पेस्ट, फ्रेश क्रीम, हरी मिर्च, व्हाइट पेपर पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाकर 2-3  मिनट तक पकाएं.
  • ग्रेवी का पकने अदरक, कसूरी मेथी और कालीमिर्च पाउडर और पनीर क्यूब्स डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
  • ग्रेवी के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
  • हरा धनिया से गार्निश करके बटर नान के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: लौकी कोफ्ता इन ग्रीन ग्रेवी (Festival Time: Lauki Kofta In Green Gravy)

 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

QUINOA MANGO SALAD

Full of texture and good flavours, this salad is a protein powerhouse. It includes quinoa,…

April 30, 2024

टी टाइम स्नैक्स- चीज़ी राइस क्रैकर (Tea Time Snacks: Cheesy Rice Cracker)

सामग्री: 1 कप चावल का आटा 1 टीस्पून ऑरिगेनो नमक और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार गरम…

April 30, 2024

मिरचीचे लोणचे व पेरूचे लोणचे (Mirchiche Lonche And Peruche Lonche)

मिरचीचे लोणचेसाहित्यः पाव किलो ताज्या हिरव्या मिरच्या, 10 लिंबे, 1 चमचा मेथीदाणे, 1 चमचा हळद,…

April 30, 2024

ओल्या हळदीचे लोणचे आणि बोराचे लोणचे (Olya Haldiche Lonche And Borache Lonche)

ओल्या हळदीचे लोणचेसाहित्यः 50 ग्रॅम ओली हळद, 25 ग्रॅम आंबेहळद, 25 ग्रॅम आले, 1 लिंबू,…

April 29, 2024

कोकम पाक किंवा सिरप (Kokum Pak Or Syrup)

कोकमाची फळं म्हणजे रातांबे. एप्रिल-मे महिन्यात कोकणामध्ये रातांबे भरपूर प्रमाणात येऊ लागतात. यांचा सरबतासाठी लागणारा…

April 27, 2024

करवंदाचे लोणचे व कोथिंबिरीचे लोणचे (Karwandache Lonche And Pickled Coriander)

करवंदाचे लोणचेसाहित्यः अर्धा किलो पिकलेली करवंदे, 1 चमचा तिखट, 1 चमचा मेथी, प्रत्येकी अर्धा चमचा…

April 26, 2024
© Merisaheli