नवरत्न डोसा: हेल्दी ब्रेकफास्ट (Navratna Dosa: Healthy Breakfast)

हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfest) की बात की जाए, तो सबसे पहला नाम डोसा (Dosa) का आता है. डोसे को आप अलग-अलग फ्लेवर में भी ट्राई कर सकते हैं, जैसे- सादा डोसा, पनीर डोसा, मैसूर डोसा आदि. इन सबके अलावा आप एक और फ्लेवर भी ट्राई कर सकते हैं- नवरत्न डोसा (Navratna Dosa). चावल, साबूत मूंग, ज्वार, बाजरे और मक्के के कॉम्बिनेशन से बना यह नवरत्न डोसा खाने में जितना हेल्दी है, बनाने में भी उतना ही आसान भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये नवरत्न डोसा रेसिपी (Navratna Dosa Recipe).


सामग्री:

  • 1/4-1/4 कप चावल, उड़द दाल और साबूत मूंग
  • 1-1 टेबलस्पून चना दाल, मसूर दाल, ज्वार का आटा, बाजरे का आटा और मक्के का आटा
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 3 साबूत लाल मिर्च
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 टीस्पून तेल/घी
  • प्याज़ (कटा हुआ)
  • अदरक का 1 टुकड़ा
  • नमक स्वादानुसार

और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: मेदू वड़ा (South Indian Breakfast: Medu Vada)

विधि:

  • चावल, उड़द दाल, साबूत मूंग, चना दाल, मसूर दाल- सभी को अलग-अलग भिगोएं.
  • मिक्सर में सभी दाल, चावल और अदरक डालकर पीस लें. यदि आवश्यकता हो, तो थोड़ा पानी मिलाएं. इसमें ज्वार-बाजरा-मक्के का आटा, प्याज़, हरी मिर्च, जीरा और नमक डालकर फेंट लें.
  • आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पतला घोल बनाएं और 30-40 मिनट तक ढंककर अलग रखें.
  • नॉनस्टिक पैन में घी लगाकर डोसे बना लें.
  • नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: पनीर चिली डोसा (South Indian Breakfast: Paneer Chilli Dosa)

Summary
Recipe Name
Navratna Dosa (नवरत्न डोसा)
Author Name
Published On
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्वीट बाइट: ब्रेड मैंगो बर्फी (Sweet Bite: Bread Mango Burfi)

आपने मैंगो से बनी अनेक डिशेस टेस्ट की होंगी, जैसे आमरस, मैंगो हलवा, मैंगो आइसक्रीम,…

July 24, 2025

मैंगो फ्लेवर: मैंगो सलाद (Mango Flavour: Mango Salad)

पके हुए आम से एक बार ये सलाद बनाकर देखिए आपको जरूर पसंद आएगा. सामगी:…

July 21, 2025

पार्टी टाइम स्नैक्स: चीज़ कॉर्न बॉल्स (Party Time Snacks: Cheese Corn Balls)

किड्स पार्टी, किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी, स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं…

June 23, 2025

कूल फ्लेवर: ब्लैक ग्रेप मॉकटेल (Cool Flavor: Black Grape Mocktail)

किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी घर आये मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिंक सर्व करना…

April 28, 2025

स्वीट ट्रीट: मैंगो शाही टुकड़ा (Sweet Treat: Mango Shahi Tukda)

आम का सीजन आ गया है. चलिए कुछ स्पेशल और डिलीशियस डिश बनाते हैं- सामग्री:…

April 14, 2025

उकडलेल्या कैरीचं पन्हं (Boiled Kairi Panha)

फळांचा राजा आंब्याचं आगमन लवकरच होणार आहे, याची वर्दी द्यायलाच जणू कैरी घराघरांत हजर होते.…

April 14, 2025
© Merisaheli