Entertainment

रेखा ने क्यों बताया खुद को सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी मां, सोनाक्षी की मां से कहा, ये मेरी बेटी है, आपकी नहीं, सोनाक्षी ने खुद किया खुलासा (Rekha Calls Herself Sonakshi Sinha’s ‘Second Mom’, She Told Sonakshi’s Mom- She’s My Daughter, Not Your Daughter)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela  Bhansali) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत तारीफें बटोर रही हैं. उनका कैरेक्टर फरदीन (Fardeen of Heeramandi) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस सक्सेस को एंजॉय कर रहीं सोनाक्षी एक के बाद एक कई इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रेखा (Rekha) ने हीरामंडी में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की और वो उनके काम से इतनी खुश हो गईं कि खुद को सोनाक्षी की दूसरी मां बता दिया. रेखा ने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं.

हाल ही में ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था जहां रेखा भी पहुंची थीं. वहां हीरामंडी में सोनाक्षी की एक्टिंग देखने के बाद रेखा ने सोनाक्षी ( Sonakshi Sinha in Heeramandi) के परफॉर्मेंस के लिए दिल खोलकर तारीफ की और  सोनाक्षी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वो खुद हैरान रह गई.

रेखा ने वहां खुद को सोनाक्षी की दूसरी मां कहा. सोनाक्षी ने कहा, “रेखा जी मेरे परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस्ड थीं. उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं. इसके बाद जब मैं और मेरी मां वहां थे, तो उन्होंने मेरी मां से कहा- ये मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं.” सोनाक्षी ने बताया कि रेखा उनसे बेहद प्यार करती हैं और उनका कॉम्प्लीमेंट देना उनके लिए बहुत बड़ी बात है.

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “उनके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि वह खुद अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स और खूबसूरती के लिए भी किस कदर मशहूर हैं. वे दीवा हैं. जब रेखाजी आपकी तारीफ करती हैं, तो इससे शानदार कुछ हो ही नहीं सकता.”

बता दें कि  ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में  सोनाक्षी ने फरीदन और उसकी मां रेहाना का डबल रोल किया है और उनकी एक्टिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा ,संजीदा शेख फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं. उनकी इस वेब सीरीज को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पहला अफेयर- बूंदों की सरगम… (Love Story- Boondon Ki Sargam)

हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…

September 11, 2024

 एक्स सूनेच्या सांत्वनाला पोहचले खान कुटुंब, मलायकाच्या वडीलांच्या आत्महत्येनंतर अरबाजही लगेच पोहचला (Khan Family Reaches Malaika’s Parent’s House To Support Malaika In Tough Times)

मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…

September 11, 2024

कहानी- आसमान का पंछी (Short Story- Aasman Ka Panchi)

उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…

September 11, 2024
© Merisaheli