Uncategorized

मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में नज़र आईं रेखा, जान्हवी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिए जमकर पोज (Rekha Poses With Janhvi Kapoor, Parineeti Chopra At Manish Malhotra House Party)

बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा ने अपने घर पर एक छोटा-सा गेट-टूगेदर होस्ट किया था. फैशन डिज़ाइनर की पार्टी में यंग स्टार्स- जान्हवी कपूर और परिणीति चोपड़ा सहित इंडस्ट्री की वेटेरन एक्ट्रेस रेखा ने भी शिरकत की. पार्टी के दौरान यंग स्टार्स ने दिग्गज एक्ट्रेस के साथ जमकर पोज़ दिए.

फेमस डिज़ाइनर ने अपने इंस्टाग्राम अपने घर पर हाउस पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर रेखा जान्हवी के पीछे खड़ी, उन्हें हग को करते हुए दिखाई दे रही है. उनके पीछे मनीष मल्होत्रा, परिणीति, मुस्कान और ख़ुशी कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

दूसरी फोटो में मनीष ने रेखा के शोल्डर पे हाथ रखा हुआ है और मुस्कुरा रही हैं. इस तस्वीर में उनके साथ जान्हवी कपूर, परिणीति, ख़ुशी और मुस्कान भी दिख रही हैं.

इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की ड्रेस,  ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्ट वाले हेडबैंड और सनग्लासेस पहने हुए रेखा बहुत स्टाइलिश लग रही हैं. जान्हवी कपूर बैलून स्लीव्स वाली व्हाइट ड्रेस में  नो-मेकअप लुक के साथ बहुत प्यारी लग रही हैं. ख़ुशी कपूर भी ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप-ब्लू डेनिम जींस के साथ नो-मेकअप में बाहर प्यारी लग रही हैं. परिणीति चोपड़ा भी ब्लैक को-ऑर्ड पहने हुए और पोनीटेल में क्यूट लग रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी ने रेखा के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की. हाउस पार्टी की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

janhvi

इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीष ने कैप्शन में लिखा- दिनभर काम करने के बाद घर में ऐसी शाम #Rekhaji (sparkling heart emoji) @parineetichopra @janhvikapoor @khushi05k Muskaan… के साथ फन और रिलेक्स से भरी होती हैं.. friends forever.

मनीष की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. किसी ने लिखा- जान्हवी और ख़ुशी को आप जिस तरह से प्यार करते है और उनकी केयर करते हैं, वह काबिले तारीफ़ है. तो किसी ने लिखा है- मनीष मल्होत्रा की अगली ब्राइड हो सकती है… परिणीति.

Poonam Sharma

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli