Entertainment

शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड राकेश बापट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती, एक्टर ने हाथ में ड्रिप लगी पिक्चर की शेयर, तो फैन्स हुए चिंतित… (Actor Raqesh Bapat Hospitalised, Shares A Clip From Hospital, Deets Inside)

राकेश बापट एक जानेमाने एक्टर हैं, कई फ़िल्मों में काम करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर भी पहचान बनाई. बिग बॉस ओटीटी से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली लेकीन इसके बाद सबसे ज़्याद सुर्खियां बटोरीं इनके और शमिता शेट्टी के अफ़ेयर ने.

दोनों की जोड़ी बिग बॉस हाउस में बनी थी और इन्हें काफ़ी पसंद भी किया गया था, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. दोनों ने आपसी सहमति से अपना रिश्ता तोड़ दिया. राकेश काफ़ी अरसे से न्यूज़ और लाइमलाइट से बाहर थे लेकिन अब एक्टर ने इंस्टा स्टोरी कर एक क्लिप शेयर की है जिसमें उनके हाथ पर ड्रिप लगी नज़र आ रही है.

राकेश को क्या हुआ है इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन वो अस्पताल में भर्ती हैं ये देख फ़ैन्स ज़रूरी चिंतित हैं. राकेश को फ़िल्म तुम बिन से काफ़ी फेम मिला था लेकिन उसके बाद वो बॉलीवुड में ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन छोटे पर्दे का रुख़ करने पर उन्हें खूब पसंद किया गया. उन्होंने कई टीवी शोज़ किए जिसमें- सात फेरे, क़ुबूल है, मर्यादा लेकिन कब तक शामिल हैं, बीच-बीच में वो फ़िल्मों में भी नज़र आए और साल 2011 में उन्होंने एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की को साल 2019 में ख़त्म भी हो गई.

फ़िलहाल सबको इंतज़ार है एक्टर अपनी हेल्थ अपडेट और कुछ डिटेल्स दें, क्योंकि पहले भी वो किडनी और स्टोन की समस्या की वजह से भर्ती हो चुके थे.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli