Categories: FILMTVEntertainment

रेमो डिसूज़ा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज;फैंस को कहा शुक्रिया (Remo D’Souza Discharged From Hospital,Thanks Fans for Blessings)

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूज़ा अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और घर आ चुके हैं.रेमो को एक हफ्ते पहले हार्ट में तकलीफ हुई थी जिसके कारण उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था ,लेकिन अब रेमो ठीक हैं और शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहते हुए एक वीडियो अपलोड किया।

फैंस ने भेजे गुब्बारे
रेमो का हुआ शानदार वेलकम
रेमो ने फैंस को कहा’ शुक्रिया’

रेमो जब घर पहुंचे तो उनके फैंस द्वारा भेजा गया सरप्राइज उन्हें मिला जिसके लिए उन्होंने सबको धन्यवाद दिया । कोकिलाबेन अस्पताल में रेमो की एंजियोप्लास्टी हुई है।पिछले हफ्ते शुक्रवार को रेमो अस्पताल में एडमिट हुए थे और एक हफ्ते बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया.रेमो जब अस्पताल में थे तब उनके कुछ करीबी दोस्त उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे जिनमे एक आमिर अली भी हैं.रेमो से मिलने के बाद आमिर ने अस्पताल में उनके साथ खींची गयी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.और लिखा, मेरा भाई वापस आ गया….

अस्पताल में रेमो के साथ आमिर अली

आमिर रेमो के अच्छे दोस्त हैं.रेमो के एडमिट होने की खबर मिलने के बाद अस्पताल सबसे पहले पहुंचने वालों में आमिर अली भी शामिल थे.रेमो के इलाज के दौरान आमिर हमेशा उनके लिए मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.

रेमो के हार्ट में ब्लॉकेज था जिसके कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.फ़िलहाल रेमो घर पर पूरी तरह से आराम कर रहे हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में अपना पूरा ध्यान भी रख रहे हैं.रेमो के घर लौटने से उनके दोस्त और फैंस काफी खुश हैं।

Neetu Singh

Recent Posts

विक्रांत मैसी ने बेटे वरदान के बर्थ सर्टिफिकेट पर धर्म का कॉलम खाली छोड़ दिया, जानें क्या है वजह (Vikrant Massey Left Religion Column Blank On His Son Birth Certificate)

छोटे परदे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखरने वाले विक्रांत…

July 2, 2025

कहानी- शेड्स ऑफ लव (Short Story- Shades Of Love)

सुमन बाजपेयी पर उसका डर ग़लत था. रंगत हार गई थी और शुभम के प्यार…

July 2, 2025

तांत्रिक सेक्स क्या है? जानें इसके बारे में और करें एंजॉय (What is Tantric Sex? Know more about it and enjoy it)

अरे, रुकिए कहीं आप इसे जादू-टोना और तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ सेक्स तो नहीं समझ…

July 1, 2025
© Merisaheli